औषधियों को व्यवसायिक खेती करें किसान : कंवरपाल

शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गांव बहादरपुर में 25 एकड़ तथा रानीपुर में 50 एकड़ में लगाए गए औषधीय व फलदार पौधों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा गांव बहादुरपुर में 25 एकड़ में व रानीपुर में 50 एकड़ भूमि में औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 05:17 PM (IST)
औषधियों को व्यवसायिक खेती करें  किसान : कंवरपाल
औषधियों को व्यवसायिक खेती करें किसान : कंवरपाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गांव बहादरपुर में 25 एकड़ तथा रानीपुर में 50 एकड़ में लगाए गए औषधीय व फलदार पौधों का निरीक्षण किया

उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा गांव बहादुरपुर में 25 एकड़ में व रानीपुर में 50 एकड़ भूमि में औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, पीपल, जामुन, आंवला, बेलपत्र, महुआ ,हरड़, बहेड़ा, नींबू ,अमरूद, लीची ,आडू, रामकेला,इमली,देशी आम दसौरी,लंगडा, चौसा आदि शामिल हैं। इसके साथ-साथ पापुलर के उच्च कोटि के क्लोन पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि किसान पापुलर की खेती को आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही पर्यावरण को भी शुद्ध बना। कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो इसके लिए औषधीय पौधों ज्यादा से ज्यादा लगवाए जा रहे हैं। लोग भी अपने घरों में गमलों आदि में लगाएं। औषधियों का आयुर्वेदिक रूप से इस्तेमाल कर सकें। पंचायती जमीन पर फलदार पौधे लगाए गए हैं जिससे पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके अलावा प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा ताकि यहां पर ज्यादा हरियाली हो। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग औषधियों की व्यवसायिक खेती भी करें व लाभ कमाएं। इसके लिए विभाग किसानों को जागरूक करेगा। हर संभव मदद उपलब्ध करवाएगा। मौके पर डीएफओ सूरज भान, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, प्रवीण चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सुखबीर कौशिक, थाना प्रभारी लज्जा राम,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग के अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी