मक्खियों की समस्या से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र में मक्खियों के बढ़ते प्रकोप के विरोध में भाकियू ने दोसड़का चौक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 10:16 PM (IST)
मक्खियों की समस्या से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
मक्खियों की समस्या से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, साढौरा : क्षेत्र में मक्खियों के बढ़ते प्रकोप के विरोध में भाकियू ने दोसड़का चौक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया। बाद में नायब तहसीलदार भारती पूहाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित करके इस समस्या के समाधान के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। भारतीय किसान यूनियन के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने कहा कि क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म संचालकों ने दवाइयों पर छिड़काव के अभाव में मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। हालात यह हो गए हैं कि घर के अंदर तक खाद्य पदार्थों को बचाने की समस्या हो गई है। धरना प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार भारती पूहाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मक्खियों से निजात के लिए पोल्ट्री फार्म संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही अल्टीमेटम दिया गया कि अगर एक सप्ताह में इस समस्या का समाधान न किया गया तो भाकियू इसके विरोध में आंदोलन करेगी। मौके पर नंबरदार संघ के प्रधान जसबीर ¨सह पांडो, सुभाष शर्मा सबीलपुर, कर्मचंद शामपुर, जनक राज पांडो, नजीर खान, गुलाब ¨सह, संजू शामपुर, राजिन्द्र सरावीं, र¨वद्र भोगपुर, रण ¨सह ताहरपुर, व हरमेल राणा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी