स्वास्थ्य केंद्र के नव-निर्मित भवन में मिलेंगी सुविधाएं : डा. शमा

बिलासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन के बाद चिकित्सकों ने एक दूसरे को बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:11 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्र के नव-निर्मित भवन में मिलेंगी सुविधाएं : डा. शमा
स्वास्थ्य केंद्र के नव-निर्मित भवन में मिलेंगी सुविधाएं : डा. शमा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन के बाद चिकित्सकों व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। एसएमओ डा. शमा प्रवीन ने कहा कि नव निर्मित भवन में मरीजों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। नए भवन में तीन नए वार्ड बनने से 18 अतिरिक्त बैड की सुविधा मिलेगी। आपात सुविधा के लिए मरीजों को यमुनानगर व जागधरी रेफर नहीं करना पड़ेगा। उनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो सकेगा। पुराने भवन में जगह कम होने की वजह से ओपीडी की भीड़ अधिक रहती थी लेकिन इमारत में ओपीडी की भीड़ भी कम होगी। मरीजों को शौचालय की बेहतर सुविधा मिलेगी। सभी प्रकार के टेस्ट स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो सकेंगे, जनरेटर की सुविधा मिलेगी, गर्भवती महिलाओं को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेगी। जल्द ही विभाग के कार्य नई इमारत में शुरू कर दिए जाएंगे। युवा समाज सेवी पंकुश खुराना ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई इमारत बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

chat bot
आपका साथी