जमीन के विवाद में घर में घुसकर युवक व महिलाओं को पीटा

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांवों में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:25 AM (IST)
जमीन के विवाद में घर में घुसकर युवक व महिलाओं को पीटा
जमीन के विवाद में घर में घुसकर युवक व महिलाओं को पीटा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांवों में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई। तीन जगहों पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।

चंदाखेडी गांव निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुनाल केमिकल में नौकरी करता है। दस जून को वह ड्यूटी पर था। इस दौरान उसके पास फोन आया कि घर पर आठ-दस लोगों ने डंडों से हमला कर दिया है। घर पर पत्नी, मां, बुआ व एक सप्ताह पहले पैदा हुआ नवजात था। आरोप है कि ताऊ राज कुमार ने अपने बेटे मोहित व अन्य साथ मिलकर घर पर हमला किया। छोटे भाई संदीप को पीटा। बीच बचाव में आई महिलाओं को भी पीटा। जमीन को लेकर ताऊ के साथ उनका विवाद चल रहा है। इस रंजिश में ही यह हमला हुआ। उधर, ढलौर निवासी जसबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने घर पर था। इसी दौरान दर्शन लाल, नितिन, गुल्लू व पदम घर पर डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में आए पिता मदन लाल व परिवार की महिलाओं को भी पीटा। बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके अलावा मछरौली निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान गांव का ही बलजिद्र व काका गालियां देते हुए आए। उनके हाथों में गंडासी व बिडे भी थे। विरोध करने पर आरोपितों ने हमला बोल दिया। बीच बचाव में आई उनकी पत्नी को भी पीटा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी