एसीपी के लिए कर्मचारियों को मुख्यालय के नहीं काटने होंगे चक्कर, ऑनलाइन जमा होगी फाइल

शिक्षा विभाग के अध्यापकों अधिकारियों व स्टाफ को अपनी एसीपी की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:03 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:03 AM (IST)
एसीपी के लिए कर्मचारियों को मुख्यालय के नहीं काटने होंगे चक्कर, ऑनलाइन जमा होगी फाइल
एसीपी के लिए कर्मचारियों को मुख्यालय के नहीं काटने होंगे चक्कर, ऑनलाइन जमा होगी फाइल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : शिक्षा विभाग के अध्यापकों, अधिकारियों व स्टाफ को अपनी एसीपी की फाइल जमा कराने के लिए अब मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह फाइल डीईओ कार्यालय से ही ऑनलाइन जमा कराई जा सकेगी। विभाग के इस फैसले से हजारों अध्यापकों व अधिकारियों को फायदा होगा। फाइल को आनलाइन करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिग दी जाएगी। साथ ही सोमवार को इसे लेकर कर्मचारियों की वीडियो कांफ्रेंसिग भी होगी।

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को आठ, 16 व 24 वर्षों के बाद एसीपी का लाभ दिया जाता है। उन्हें पदोन्नति नहीं मिलने पर उस पद पर मिलने वाले वित्तीय लाभ दे दिए जाते हैं। परंतु इसके लिए कर्मचारियों को एसीपी की फाइल जमा करानी होती है। अभी तक यह फाइल मुख्यालय में जमा होती थी। लेकिन कार्यालय में यह फाइल महीनों व सालभर तक अटकी रहती थी। अध्यापकों की माने तो मुख्यालय के कर्मचारी उन्हें जानबूझ कर परेशान करते थे। वे फाइलों को दबाकर रखते थे। जिस कारण उन्हें समय पर एसीपी के लाभ नहीं मिल पाते थे। साथ ही यह फाइल एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से जमा होगी। जिसके तहत समय निर्धारित किया जाएगा। अब कोई भी कर्मचारी ज्यादा समय तक फाइल को दबाकर नहीं रख सकेगा। दूसरा इससे काम में पारदर्शिता आएगी। मुख्यालय से वापस भेजी गई फाइल

जिला से निदेशालय में एसीपी की जो फाइलें भेजी गई थी उन्हें वापस भेज दिया गया है। सैकड़ों फाइलें वापस भेजते हुए निदेशालय ने कहा है कि 28 सितंबर के बाद एसीपी की कोई भी फाइल कार्यालय में आफलाइन जमा नहीं होगी। अब सभी फाइलें आनलाइन ही जमा होंगी। सालों से प्रयास कर रहे थे : शिवकुमार धीमान

हरियाणा स्कूल एजुकेशन आफिसर एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर शिवकुमार धीमान ने बताया कि एसीपी की फाइल आनलाइन जमा कराने का निर्णय सराहनीय है। पहले सालों तक फाइलें लटकी रहती थी। इसके लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से भी एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले थे। इसके लिए वे शिक्षा मंत्री के आभारी हैं। ऑनलाइन ही जमा होंगी : नमिता कौशिक

डीईओ नमिता कौशिक ने बताया कि कर्मचारियों की एसीपी फाइल आनलाइन जमा कराने के आदेश आ चुके हैं। 28 सितंबर को इसे लेकर वीडियो कांफ्रेंस भी होनी है। निश्चित ही इसका सभी को फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी