काम करते समय लापरवाही न बरतें कर्मचारी : नीरज

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिलासपुर के पावर हाउस में बुधवार को सेफ्टी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सब डिवीजन बिलासपुर के एक्सईएन नीरज कुमार रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:48 PM (IST)
काम करते समय लापरवाही न बरतें कर्मचारी : नीरज
काम करते समय लापरवाही न बरतें कर्मचारी : नीरज

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिलासपुर के पावर हाउस में बुधवार को सेफ्टी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सब डिवीजन बिलासपुर के एक्सईएन नीरज कुमार रहे।

उन्होंने सभी जेई व अन्य कर्मचारियों से कहा कि बिजली कर्मचारियों का काम जोखिम भरा है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए कर्मचारी लाइन पर काम करते समय बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। कई बार कर्मचारी सोच लेते हैं कि उन्होंने लाइन पर परमिट लिया हुआ है और लाइन में करंट बिल्कुल भी नहीं आ सका। कई बार लाइन में करंट भी आ जाता है इसलिए वह जोखिम बिल्कुल भी लें। पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय वह सुरक्षा उपकरण जरूर पहने। लाइन पर काम करते समय सभी कर्मचारियों के पांव में जूते, सेफ्टी बेल्ट व सिर पर हेलमेट जरूर पहने। सभी कर्मचारियों के हाथों में दस्ताने जरूर होने चाहिए। यदि किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत है या उन्हें किसी तरह के सहयोग की जरूरत है वह उनसे या फिर एसडीओ से मिल सकता है। कर्मचारियों की समस्याओं व परेशानियों का समाधान किया जाएगा।

बिजली निगम के एसडीओ रामकुमार सैनी ने कहा कि आज यदि कुछ देर के लिए भी बिजली चली जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं। इसलिए कर्मचारियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी हैं। जो संसाधन हैं उसी से लोगों को पूरी सुविधा देनी है। सभी कर्मचारी काम करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

इस मौके पर जेई हरिओम कश्यप, फोरमैन सुनील कुमार, फोरमैन मुकेश, सचिव कृष्ण कुमार, जगतार सिंह, जगमोहन सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी