स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन पर लाने में सहयोग करें कर्मचारी : मदन चौहान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में ट्विन सिटी को अव्वल स्थान पर लाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:10 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन पर लाने में सहयोग करें कर्मचारी : मदन चौहान
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन पर लाने में सहयोग करें कर्मचारी : मदन चौहान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में ट्विन सिटी को अव्वल स्थान पर लाने के लिए मेयर मदन चौहान ने मेयर हाउस में सफाई निरीक्षकों व दारोगाओं की मीटिग ली। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मेयर चौहान ने उन्हें कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव ने सभी दरोगाओं के हाजिरी रजिस्टर जांचें। साथ ही सफाई निरीक्षकों को रोजाना सफाई कर्मियों की हाजिरी लगाने और अपने एरिया में सफाई व्यवस्था ठीक करने निर्देश दिए।

मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए हमें धरातल पर काम करना है। मुख्य सड़कों के साथ साथ प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक कालोनी, मोहल्ला व हर गली की पूरी तरह सफाई करनी है। रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशाप रोड के अलावा गोविदपुरी रोड, विश्वकर्मा चौक से पांसरा तक सहारनपुर रोड के दोनों तरफ, बस स्टैंड से कमानी चौक व विश्वकर्मा चौक तक, रादौर रोड पर विश्वकर्मा चौक से औरंगाबाद तक, जगाधरी में तिकोनी चौक तक समेत कई मार्गों की दोनों तरफ से गहनता से सफाई करती है। जहां पर पानी ठहरता है, वहां मिट्टी व कंकरीट का भराव कर समतल करना है। नालों व नालियों की सफाई कर गंदगी को बाहर डिस्पोज करना है। किसी भी शहर की सफाई व स्वच्छता में सबसे अहम योगदान सफाई दरोगाओं को होता है। सफाई दरोगा यह सुनिश्चित करें कि उसके क्षेत्र में कहीं भी गंदगी न हो। कूड़े के ढेरों का तुरंत उठान किया जाए। मीटिग में पार्षद सविता कांबोज, पार्षद संकेत प्रकाश, मुख्य सफाई निरीक्षक गोविद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह, अनिल कांबोज व सफाई दरोगा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी