पोल्ट्री फार्म के नाम पर लिए आठ लाख 25 हजार के चूजे व फीड कर दिए गायब

रमन कुमार वैंकी लिमिटेड कंपनी से पोल्ट्री फार्म के लिए चूजे व फीड लेने के बाद किसी और को बेच दिए गए। आरोप गांव चौराही निवासी धर्मपाल पर लगा है। यह चूजे व फीड करीब आठ लाख 25 हजार रुपये थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:51 AM (IST)
पोल्ट्री फार्म के नाम पर लिए आठ लाख 25 हजार के चूजे व फीड कर दिए गायब
पोल्ट्री फार्म के नाम पर लिए आठ लाख 25 हजार के चूजे व फीड कर दिए गायब

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : रमन कुमार वैंकी लिमिटेड कंपनी से पोल्ट्री फार्म के लिए चूजे व फीड लेने के बाद किसी और को बेच दिए गए। आरोप गांव चौराही निवासी धर्मपाल पर लगा है। यह चूजे व फीड करीब आठ लाख 25 हजार रुपये थे। कंपनी के शाखा प्रबंधक रमन कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न पोल्ट्री फार्म को निर्धारित संख्या में चूजे व उनके पालन पोषण के लिए फीड उपलब्ध कराती है। 35 दिन तक चूजों के पालन पोषण के पश्चात कंपनी द्वारा चूजों को खरीदा जाता है चूजों को बेचने के पश्चात प्राप्त राशि में से निर्धारित कमिशन को किसान के खाते में डाल दिया जाता है। कान्ट्रेक्ट के अनुसार कंपनी ने गांव चौराही निवासी धर्मपाल के पोलट्री फार्म में 16 जुलाई को 3919 चूजे व फीड के बैग पालन पोषण के लिए दिए थे। 35 दिन गुजर जाने के पश्चात जब कंपनी के कर्मचारी 20 अगस्त को पोल्ट्री फार्म पर पहुंचे, तो पोल्ट्री फार्म का दरवाजा बंद मिला व फार्म खाली मिला। जांच करने पर पता चला कि धर्मपाल ने एक दिन पहले ही 3919 चूजों को किसी को बेच दिया व 35 बैग फीड के भी बेच दिए। जिनकी कीमत आठ लाख पच्चीस हजार रुपये थी। कपंनी के अधिकारियों ने धर्मपाल के फोन पर संपर्क किया, तो फोन बंद मिला। जब आरोपित के घर पर गए, तो उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसके बाद मामले की पुलिस को शिकायत दी गई। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि कपंनी के मैनेजर की शिकायत पर धर्मपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी