ट्विनसिटी के 29 नालों की सफाई के लिए 125 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

जागरण संवाददाता यमुनानगर देरी से ही दुरुस्त आए। ये कहावत चरितार्थ होती है नगर निगम के अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:34 AM (IST)
ट्विनसिटी के 29 नालों की सफाई के लिए 125 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
ट्विनसिटी के 29 नालों की सफाई के लिए 125 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: देरी से ही दुरुस्त आए। ये कहावत चरितार्थ होती है नगर निगम के अधिकारियों पर। शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। निगम की ओर से 125 कर्मचारियों की पांच टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें ट्विनसिटी के 29 नालों की सफाई कर रही हैं, ताकि बरसात के समय जलजमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। कई स्थानों पर नालों की सफाई के लिए जेसीबी सफाई की जाएगी। नालों की सफाई का मेयर मदन चौहान, आयुक्त धर्मवीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण करेंगे। जिन स्थानों पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है।

निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने बताया कि नालों की सफाई के लिए पांच टीमों का मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा अमर सिंह व सुमित को टीम नंबर एक का इंचार्ज बनाया गया। टीम नंबर दो में रामकेश व देवांश, टीम नंबर तीन में सोनू कुमार व जितेंद्र कुमार, टीम नंबर चार में हरविद्र व कपिश और टीम नंबर पांच में कृष्ण कुमार व सुरेंद्र कुमार को इंचार्ज बनाया गया है। इनमें से दो नाला टीमें जगाधरी जोन और तीन नाला टीमें यमुनानगर जोन के नालों की सफाई में लगी है।

कौन सी टीम कहां करेगी कार्य

टीम नंबर एक

- जगाधरी के स्वामी विवेकानंद स्कूल की पुलिया से कुष्ठ आश्रम तक।

- कुष्ठ आश्रम से पेट्रोल पंप तक।

- पेट्रोल पंप से सेंट थामस स्कूल की पुलिया तक।

- सेंट थामस स्कूल की पुलिया से गोरी शंकर मंदिर तक।

- गौरी शंकर मंदिर से प्रकाश चौक तक।

टीम नंबर दो

- दुर्गा गार्डन वाली पुलिया से वृद्ध आश्रम तक।

- पीर वाली पुलिया से दुर्गा गार्डन वाली पुलिया तक।

- ढोल वाली पुलिया से पीर वाली पुलिया तक।

- मनोहर कालोनी से ढोल वाली पुलिया तक।

- तेजली गेट से मनोहर कालोनी पीर तक।

- तेजली गेट से देशराज मेटल चैंबर तक।

- बुड़िया गेट पुलिस चौकी से तेजली गेट तक।

- गीता भवन मंदिर से पुलिस चौकी तक।

- कुंडी तालाब से गीता भवन मंदिर तक।

टीम नंबर तीन

- डिचड्रेन से ईदगाह तक।

- ईदगाह से ट्रक अड्डा तक।

- ट्रक अड्डा से रेलवे लाइन होते हुए 200 क्वार्टर तक।

- विश्वकर्मा चौक से शुगर मिल होते हुए यमुना नहर पुल तक दोनों साइड।

- शादीपुर रोड व बाड़ी माजरा के नाले।

- रेलवे स्टेशन चौक से शहीद भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) होते हुए महिला थाना तक।

टीम नंबर चार

- डिचड्रेन से विश्वकर्मा चौक होते हुए गन्ना यार्ड तक।

- गन्ना यार्ड से विजय कालोनी होते हुए बांसों वाली पुलिया तक।

- बांसों वाली पुलिया से जब्बी वाला गुरुद्वारा तक।

- जब्बी वाला गुरुद्वारा से प्रोफेसर कालोनी श्मशान घाट तक।

- आजाद नगर गली नंबर 14 का नाला।

- आजाद नगर की गली नंबर चार से शांति कालोनी होते हुए तेजली स्टेडियम के पीछे तक।

- गांव तेजली से स्टेडियम तक का नाला।

टीम नंबर पांच

- डिचड्रेन से जोड़ियो गुरुद्वारा तक।

- जोड़ियो गुरुद्वारा से तारापुरी रेलवे लाइनों तक।

- तारापुरी रेलवे लाइनों से विष्णु नगर पुलिया तक।

- विष्णु नगर पुलिया से रामनगर स्कूल तक।

- तारापुरी रेलवे लाइन से हीरा पेट्रोल पंप तक।

- हीरा पेट्रोल पंप से भारत गैस एजेंसी तक।

- भारत गैस एजेंसी से शर्मा चक्की तक।

- गांव खेड़ा का नाला।

- पंचायत भवन से पार्षद के घर तक।

- फर्कपुर मेन बाजार के दोनों तरफ के नाले।

नालों में न फेंके पालीथिन व ठोस पदार्थ

मेयर मदन चौहान व आयुक्त धर्मवीर सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वह नालों में पालीथिन व ठोस कचरा न डालें। इनसे नाले जाम हो जाते हैं। कचरा डालने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें।

मानसून से पहले सभी नालों साफ करा दिए जाएंगे : मेयर

मेयर मदन चौहान ने बताया कि मानसून में किसी भी कालोनी में बारिश का पानी जमा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नालों की सफाई के लिए पांच नाला टीमें तैयार की गई है। मानसून से पहले सभी नाले साफ करा दिए जाएंगे। सफाई कार्य की वह स्वयं मानीटरिग कर रहे हैं। नालों की सफाई के पूर्व व सफाई के बाद की तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया है। जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।

chat bot
आपका साथी