कोरोना से बचाव के लिए दुष्यंत चौटाला ने सरपंचों को लिखी चिट्ठी

चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने सरपंचों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सरकार का सहयोग करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:00 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए दुष्यंत चौटाला ने सरपंचों को लिखी चिट्ठी
कोरोना से बचाव के लिए दुष्यंत चौटाला ने सरपंचों को लिखी चिट्ठी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सभी सरपंचों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने सरपंचों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी को रोकने में सरकार का सहयोग करें। इस वायरस को फैलने से रोकने में सरपंच अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दुष्यंत चौटाला ने अपने चिट्ठी में कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को रोकने में कई कारगर कदम उठाए हैं। जिसके फलस्वरूप इस बीमारी को प्रदेश में फैलने से रोकने में कामयाब हो पाए हैं। शहरों में इसके फैलाव पर काफी तक नियंत्रण पा लिया है। उसी तरह इसे गांवों में पहुंचने से रोकने में सरपंच विशेष भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए सरपंच कोरोना वायरस के लक्षण संबंधित व्यक्ति की पहचान कर इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को दें ताकि उसका उपचार किया जा सके। यदि किसी व्यक्ति का कोरोना प्रभावित क्षेत्र में आना जाना हुआ है और उसमें वायरस के लक्षण नहीं हैं फिर भी इसकी सूचना प्रशासन को दें। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति या इनके इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों का तिरस्कार न किया जाए कि उनकी वजह से संक्रमण फैलेगा। उनके साथ सामान्य व्यवहार किया जाए। गांव में शारीरिक दूरी रखते हुए, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोने का पालन करते हुए अपने गांव को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में सफल होंगे।

chat bot
आपका साथी