पुलिस व बाल कल्याण समिति के बीच बेहतर तालमेल जरूरी : डीएसपी कौर

महिला थाना में महिला व बाल विकास विभाग व थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक हुई। डीएसपी सुरेंद्र कौर ने कहा कि बाल कल्याण समिति व पुलिस विभाग में बेहतर तालमेल जरूरी है। तभी बच्चों का संरक्षण हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST)
पुलिस व बाल कल्याण समिति के बीच बेहतर तालमेल जरूरी : डीएसपी कौर
पुलिस व बाल कल्याण समिति के बीच बेहतर तालमेल जरूरी : डीएसपी कौर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : महिला थाना में महिला व बाल विकास विभाग व थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक हुई। डीएसपी सुरेंद्र कौर ने कहा कि बाल कल्याण समिति व पुलिस विभाग में बेहतर तालमेल जरूरी है। तभी बच्चों का संरक्षण हो सकता है। सभी पुलिस कर्मचारी पोक्सो एक्ट के मामलों को अति संवेदनशीलता और प्राथमिकता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करें। बाल कल्याण समिति की ओर से डॉ. अंजू वाजपेयी ने रोस्टर ड्यूटी चार्ट के बारे में सभी पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। महीने के सभी छुट्टियों वाले दिन में बाल कल्याण समिति के सदस्यों की ड्यूटी रोस्टर प्रणाली के हिसाब से लगाई गई है। यह रोस्टर सभी थानों एवं चौकियों में हर माह भिजवाया जाता है। इस दौरान बाल कल्याण समिति की मेंबर अलका गर्ग, नीरा जैन, आंचल त्यागी, लीगल अधिकारी रंजन शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी