आरटीए की चेकिग में वाहन छोड़कर फरार हुए चालक

आरटीए ने सोमवार की रात को लिक व हाईवे मार्गों पर चेकिग की। जठलाना रोड अधिकारियों को करीब आते देख अधिकतर चालक ट्रक व डंपर छोड़कर फरार हो गए। इनके कारण कुछ देर जाम की स्थिति बन गई जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:15 AM (IST)
आरटीए की चेकिग में वाहन छोड़कर फरार हुए चालक
आरटीए की चेकिग में वाहन छोड़कर फरार हुए चालक

जासं, यमुनानगर : आरटीए ने सोमवार की रात को लिक व हाईवे मार्गों पर चेकिग की। जठलाना रोड अधिकारियों को करीब आते देख अधिकतर चालक ट्रक व डंपर छोड़कर फरार हो गए। इनके कारण कुछ देर जाम की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। आरटीए स्टाफ की सहायता से वाहनों को कार्यालय में लेकर आए। विभाग ने दस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक सचिव सुरेंद्र रेडू ने बताया कि यातायात नियमों की पालना कराने के लिए नियमित चेकिग की जा रही है। रूट के अनुसार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी