सड़क चौड़ी करने के नाम पर दोनों तरफ खोद दी खाई

शहर के बीचों-बीच ठेकेदार ने सड़क के दोनों तरफ से पांच-पांच फुट गहरी खाई तो खोद दी हैं लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:14 AM (IST)
सड़क चौड़ी करने के नाम पर दोनों तरफ खोद दी खाई
सड़क चौड़ी करने के नाम पर दोनों तरफ खोद दी खाई

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कैल से कलानौर तक (पुराना नेशनल हाईवे) करीब 24 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने के लिए शुरू हुआ काम पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के बीचों-बीच ठेकेदार ने सड़क के दोनों तरफ से पांच-पांच फुट गहरी खाई तो खोद दी हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं किया है। ठेकेदार की इस लापरवाही के चलते शहर के लोग एक माह से जाम से जूझ रहे हैं। सड़क से गुजरने वाले वाहनों की संख्या हजारों में है। खोदाई के बाद सड़क संकरी हो गई है। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जिला न्यायालय से लेकर कन्हैया साहिब चौक तक 20 होमगार्ड लगाने पड़े हैं। ठेकेदार काम में कर रहा मनमानी

सड़क को चौड़ा करने का काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। जिस ठेकेदार को पीडब्ल्यूडी ने सड़क का ठेका दे रखा है, वह अपनी मर्जी से जहां चाहे वहीं काम शुरू कर देता है। पहले सहारनपुर रोड पर शुगर मिल से कलानौर की तरफ सड़क को चौड़ा किया गया। शुगर मिल से लेकर विश्वकर्मा चौक तक सड़क बिना बनाए ही छोड़ दी। इसके बाद अंबाला मार्ग पर रक्षक विहार नाका से काम शुरू किया गया। सड़क का कुछ हिस्सा चौड़ा किया गया, फिर खाइयां खोदकर काम अधूरा छोड़ दिया। इसी तरह कैल गांव से लेकर बाईपास तक भी दोनों तरफ खाइयां छोड़ दी गई। यहां सड़क चौड़ी भी नहीं की और अब न्यायालय से लेकर गाबा अस्पताल तक सड़क के दोनों तरफ पांच-पांच फुट खाई खोद दी। 10 मीटर चौड़ी होनी है सड़क

कैल से कलानौर तक सड़क सात मीटर चौड़ी है। इसे 10 मीटर चौड़ी करने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पिछले कार्यकाल में की थी। इस पर 44 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। सड़क का जो हिस्सा शहर के अंदर है, उसे फोरलेन किया जाना है। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे, परंतु ठेकेदार की लापरवाही भारी पड़ रही है। अब जहां-जहां खोदाई चल रही है, वहीं जाम लग रहा है।

सुरक्षा का भी ध्यान नहीं

खोदाई की जगह पर सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। यहां सड़क पर न तो कहीं चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही रिफ्लेक्टर टेप। इससे हर समय हादसा होने का डर बना रहता है। रात के समय तो यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। 31 मई तक काम पूरा हो जाएगा : राजकुमार

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजकुमार का कहना है कि 31 मई तक कैल-कलानौर तक सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। ठेकेदार को काम में तेजी लाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी