वार्ड 21 व 22 की कालोनियों में फैला डायरिया, लोगों में दहशत

वार्ड नंबर 21 व 22 की कई गलियों व मोहल्लों में डायरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया है। 12 से 15 लोग अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं। कुछ लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं। कांसापुर कालोनी के लोगों का कहना है कि पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है। जिस वजह से लोग उल्टी व दस्त के शिकार हो रहे हैं। काफी लोग निजी अस्पताल में दाखिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:21 AM (IST)
वार्ड 21 व 22 की कालोनियों में फैला डायरिया, लोगों में दहशत
वार्ड 21 व 22 की कालोनियों में फैला डायरिया, लोगों में दहशत

फोटो 42 व 43

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

वार्ड नंबर 21 व 22 की कई गलियों व मोहल्लों में डायरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया है। 12 से 15 लोग अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं। कुछ लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं। कांसापुर कालोनी के लोगों का कहना है कि पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है। जिस वजह से लोग उल्टी व दस्त के शिकार हो रहे हैं। काफी लोग निजी अस्पताल में दाखिल हैं। राजीव गार्डन निवासी जय सिंह, मायापुरी निवासी साहिल, शिवम निजी अस्पताल में दाखिल हैं। उनके स्वजनों का कहना है कि कई दिन से यह दिक्कत चल रही है। पाइप लाइन कही से लिकेज होने की वजह से गंदा पानी घरों में आ रहा है। अब हालात ऐसे हैं कि हर घर में कोई न कोई डायरिया का शिकार है। कांसापुर के शिवानंद पब्लिक स्कूल के पास का क्षेत्र और शनि मंदिर के पास का क्षेत्र अधिक प्रभावित है। इस संबंध में कुछ लोग ने विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दी है। आरोप है कि कोई भी जांच करने तक नहीं पहुंचा। लगभग हर घर में कोई न कोई बीमारी की चपेट में है। काफी लोग निजी चिकित्सकों से दवाई लेकर घर पर ही हैं। संवाद सहयोगी, रादौर : जेएमआइटी संस्थान की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस से जुड़े 12 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने लोगों के बीच जाकर मास्क वितरित किए। लोगों को मास्क लगाने के फायदे व कोरोनो की रोकथाम के उपाय बताए। संस्थान के निदेशक डा. संजीव गर्ग ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों का समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण योगदान है। छात्र जीवन से ही अगर युवाओं में समाजसेवा की भावना उत्पन्न हो जाएं तो इससे समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में छात्रों ने रजनीश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रियांशु, राजेश व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी