नहीं कम हो रहा डेंगू का प्रकोप, आठ और नए मरीज मिले

डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी जिले में आठ नए मरीज मिले हैं। अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 67 पर पहुंच गई है। हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है जबकि निजी अस्पतालों में भी काफी मरीज दाखिल हैं। वहीं दो मौतें भी वायरल से ग्रसित मरीजों की हुई है। स्वजन उनकी मौत डेंगू से बता रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने से इंकार कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:32 PM (IST)
नहीं कम हो रहा डेंगू का प्रकोप, आठ और नए मरीज मिले
नहीं कम हो रहा डेंगू का प्रकोप, आठ और नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी जिले में आठ नए मरीज मिले हैं। अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 67 पर पहुंच गई है। हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है, जबकि निजी अस्पतालों में भी काफी मरीज दाखिल हैं। वहीं दो मौतें भी वायरल से ग्रसित मरीजों की हुई है। स्वजन उनकी मौत डेंगू से बता रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने से इंकार कर रहा है। जिला निगरानी अधिकारी डा. वागीश गुटैन का कहना है कि अभी तक जिले में डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। वायरल में भी प्लेटलेट कम हो जाती है। जरूरी नहीं कि जिसकी प्लेटलेट कम हो रही है। उसे डेंगू ही हो। एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू की कंफर्मेशन मिलती है। एसपी कार्यालय में तैनात एसआइ कर्णपाल के इकलौते बेटे गांव इस्माइलपुर निवासी 30 वर्षीय एडवोकेट शुभम गुर्जर की भी प्लेटलेट डाउन होने की वजह से मौत हो गई। उसे भी डेंगू के लक्षण ही बताए जा रहे थे। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। इसके अलावा साढौरा क्षेत्र के गांव महमदपुर की 42 वर्षीया शारदा को मुलाना मेडिकल कालेज में वायरल होने पर दाखिल कराया गया था। जहां उसे डेंगू की पुष्टि हुई थी। इस दौरान उसका इलाज चल रहा था। शनिवार को डेंगू के उपचार के दौरान उसे हार्ट अटैक हुआ। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पति पति गोपीचंद ने बताया कि बुखार होने पर शारदा को उपचार के लिए 13 अक्टूबर को रसूलपुर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए थे। वहां तबीयत बिगड़ऩे पर उसे अगले दिन मुलाना के मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां जांच के दौरान उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि उसके प्लेटलेट 58 हजार थे, लेकिन डेंगू होने की सूचना से शारदा घबरा गई और उसकी बीपी बढ़ गया। चिकित्सकों द्वारा उसके उपचार के दौरान ही उसे हार्ट अटैक हुआ। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. अमरीश का कहना है कि शारदा की मौत हालांकि डेंगू के कारण नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने गांव महमदपुर में डोर टू डोर सर्वे करवाकर बुखार के मरीजों की जांच की है। इनमें से किसी को भी डेंगू नहीं है। यहां पर मिले नए मरीज : पुलिस लाइन, कृष्णानगर, बसातियावाला, छछरौली, बकाना, तेजली, मोहननगर में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है। अब तक जिले से 1216 सैंपल डेंगू की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 67 पाजिटिव आए हैं। अभी कुछ सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी