रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज की ड्राइंग में फेरबदल की मांग, सौंपा ज्ञापन

रेलवे फाटक पर बनने वाले लाई ओवर की ड्राइंग में फेरबदल करने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:53 AM (IST)
रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज की ड्राइंग में फेरबदल की मांग, सौंपा ज्ञापन
रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज की ड्राइंग में फेरबदल की मांग, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : रेलवे फाटक पर बनने वाले फ्लाई ओवर की ड्राइंग में फेरबदल की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुशील कुमार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन दिया। मंडल अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने बताया कि 100 वर्ष पुराना थोक व परचून का बाजार रादौर रोड के नाम पर पूरे हरियाणा, उप्र, उत्तरांचल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में जाना जाता है। साथ में अन्य मुख्य बाजार भी लगते हैं। रिहायशी कालोनियां भी बसी हुई हैं। हजारों की संख्या में बाजारों में दुकानें हैं। रादौर रोड पर रेलवे फाटक है। दूसरी ओर स्टेट हाइवे सहारनपुर-कुरूक्षेत्र रोड है। जिस पर चीनी मिल व हजारों की संख्या में दुकानें व कारखाने हैं। रादौर रोड से हरियाणा, उप्र, उत्तरांचल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेश के व्यापारी सामान लेने आते हैं। लाखों की संख्या में रोजगार भी बाजार से संबंधित रहता है।

महेंद्र मित्तल ने बताया कि सहारनपुर-कुरूक्षेत्र रोड से रेलवे फ्लाई ओवर उठेगा। पुराना रादौर रोड बाजार पर उतरेगा बनेगा। रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की ओर से कईं बार ज्ञापन भी दिए गए । रेलवे स्टेशन पर धरना भी दिया गया था। रेलवे ओर ब्रिज बनने से फाटक पार के हमीदा, पटेल नगर, शुगर मिल कालोनी आदि कालोनियों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा की सरकार अपनी ड्राइंग सही कर फ्लाईओवर को इंडस्ट्रीज एरिया की चौड़ी सड़क पर उतारे। जिससे बाजार भी बच जाएंगे। शहर में भीड़ भी नहीं बढे़गी। फाटक पार के सभी जन को लाभ होगा। अगर रेलवे ओवर ब्रिज को रादौर रोड पर उतारा जाता है तो सारे बाजार व कारखाने बर्बाद हो जाएंगे। सहारनपुर-कुरूक्षेत्र रोड में रेलवे की बहुत भूमि व सरकारी भूमि खाली पड़ी है। चीनी मिल के पास भी सरकारी भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि का उपयोग कर के वहां दक्षिण से फ्लाई ओवर उठा कर उत्तर दिशा में इंडस्ट्रीज एरिया की चौड़ी सड़कों पर उतारा जा सकता है। मौके पर विकास, ओम प्रकाश तलूजा, राहुल, बृजमोहन, मांगे राम, द्वारका नाथ जैन, तारा चंद सैनी, संजय मित्तल, राजेंद्र बजाज, विजय अग्रवाल, सुमित मेहंदीरत्ता, आशिष मित्तल, दीपक कपूर, गौरव मुल्तानी, विकास गाबा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी