कर्मचारियों का बस अड्डा पर टीकाकरण कराने की मांग

आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने रोडवेज कर्मचारियों को बस स्टैंड पर टीकाकरण करवाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:58 AM (IST)
कर्मचारियों का बस अड्डा पर टीकाकरण कराने की मांग
कर्मचारियों का बस अड्डा पर टीकाकरण कराने की मांग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने रोडवेज कर्मचारियों को बस अड्डा पर ही कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग की। यूनियन प्रधान लिज्जा राम सैनी ने कहा कि कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए बस अड्डे पर सेंटर बनाया जाना चाहिए। जिससे सभी कर्मियों का एक साथ टीकाकरण हो सके। इस समय रोडवेज की कुछ बसें चल रही हैं। सवारियां भी आ रही हैं। ऐसे में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। फ्रंटलाइन वर्कर की तर्ज पर कर्मचारियों को टीके लगाए जाए। इस मौके पर डिपो कार्यकारी प्रधान मेहर सिंह मथाना, रघुवीर, उपप्रधान मनोज कुमार, सहसचिव सुनील कुमार पुनिया, बलवान सिंह व राजसिंह ग्रेवाल थे। स्टेट कोविड टीम ने जांची स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के प्रशासक महावीर कौशिक हरियाणा के नेतृत्व में स्टेट कोविड टीम ने सीएचसी छछरौली एरिया में कोविड प्रबंधन की व्यवस्था जांची। एसएमओ डा. सुशीला सैनी ने बताया कि टीम गांव पंजेटो व मांडखेडी पहुंची। वहां पर चलाए जा रहे कोरोना सैंपलिग अभियान को देखा। व्यवस्था संतोषजनक मिली। इसके बाद टीम ने सीएचसी छछरौली में कोरोना मरीजों के लिए सुविधाओं व टीकाकरण अभियान की व्यवस्था को जांचा। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही छछरौली में होम आइसोलेट किए गए कोरोना मरीज के घर का निरीक्षण किया। वहां पर उपलब्ध दवाइयों व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएचसी की टीम बेहतरी से काम काम कर रही है। स्टाफ का काम पूरी तरह सराहनीय है। विजिटर बुक में टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की गई। मौके पर तहसीलदार तरुण सहौता व नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी