पानीपत में डाई हाउस में तीन बच्चों की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम के नाम ज्ञापन भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 04:48 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 04:48 AM (IST)
पानीपत में डाई हाउस में तीन बच्चों की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
पानीपत में डाई हाउस में तीन बच्चों की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पानीपत के गांव बिझौल डाई हाउस में तीन बच्चों के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम के नाम ज्ञापन भेजा और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कश्यप ने बताया कि बिंझौल में तीनों बच्चे पतंग की डोर लेने के लिए डाई हाउस में गए थे। वहां पर उनकी हत्या कर दी गई और तीनों बच्चों के शव माईनर में फेंक दिए गए। तीनों बच्चे कश्यप समाज से हैं और उनका परिवार बेहद गरीब हैं। सरकार इन बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता दे और आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराए। इस दौरान प्रदीप, विक्रमपाल, जोगिद्र पाल, प्रवीण, दीपक, वीरेंद्र भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी