लॉकडाउन में बाजारों व दुकानों में उमड़ रही भीड़, कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं लोग

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में भी सड़कों पर लोगों की भीड़ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:00 AM (IST)
लॉकडाउन में बाजारों व दुकानों में उमड़ रही भीड़, कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं लोग
लॉकडाउन में बाजारों व दुकानों में उमड़ रही भीड़, कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं लोग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में भी सड़कों पर लोगों की भीड़ है। बाजार लोगों से ऐसे गुलजार हैं मानो किसी को कोरोना महामारी का बिल्कुल भी भय नहीं है। दुकानों पर लोग पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भले ही मास्क लगाकर आ रहे हों लेकिन भीड़ कम नहीं है। सरकार द्वारा लोगों को एक दूसरे से कम से कम दो वर्ग गज की दूरी इसलिए बनाने को कहा जा रहा है कि वह एक दूसरे के संपर्क में न आएं। क्योंकि जैसे ही कोई संक्रमित व्यक्ति दूसरे के संपर्क में आया तो कोरोना वायरस उसे भी अपनी चपेट में ले लेगा। जब बाजारों में ऐसे ही भीड़ उमड़ेगी तो कोरोना का संक्रमण कैसे कम होगा। ऐसे तो सरकार हर सप्ताह भले ही लॉकडाउन की अवधी बढ़ाती रहे लेकिन लोग वायरस की चपेट में आने से नहीं बचेंगे। इसलिए प्रशासन को अभी ओर सख्ती दिखाने की जरूरत है। वहीं, दूसरे राज्यों से भी लोगों का आना जाना बदस्तूर जारी है। रोडवेज की बसें दूसरे जिलों व प्रदेशों में जा रही हैं। वहां से लोग इनमें बैठक कर जिले में आते हैं।

रादौर पुलिस ने किए कई लोगों के चालान

संस, रादौर: लॉकडाउन के दूसरे चरण में थाना रादौर पुलिस ने मंगलवार को भी बाजारों में जाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने दूसरे दिन भी 22 लोगों के चालान किए। साथ ही उन दुकानदारों को भी थाना प्रभारी सुखविद्र शर्मा ने चेताया जिन्हें लॉकडाउन में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है। सुखविद्र शर्मा ने कहा कि 10 मोटर वाहन अधिनियम व 12 मास्क न पहनने वालों के चालान किए हैं।

chat bot
आपका साथी