क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, राहुल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय के खेल मैदान में बिलासपुर क्रिकेट क्लब की ओर से एक दिवसीय कोस्को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में युवा समाज सेवक पंकुश खुराना व आशीष बंसल मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:02 PM (IST)
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, राहुल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, राहुल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय के खेल मैदान में बिलासपुर क्रिकेट क्लब की ओर से एक दिवसीय कोस्को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में युवा समाज सेवक पंकुश खुराना व आशीष बंसल मौजूद रहे। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गांव आहलुवाला की टीम ने गांव बोह की टीम को हरा प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में गांव दुलियाना की टीम के बीच खेला जिसमें जिसमें पहले बल्लेजाबी करते हुए दुलियाना की टीम ने 50 रन बनाए जिसके जवाब में बोह की टीम ने चार विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल मैच में गांव आहलुवाला ने 65 रन बनाए जिसके जवाब में गांव भट्टूवाला की टीम 58 रन पर आल आउट हो गई। फाइनल मैच में आहलुवाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए जिसके जवाब में बोह की टीम 66 रन पर आल आउट हो गई। गांव आहलुवाला की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में राहुल कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए चुना गया। पंकुश खुराना ने कहा कि कोरोना के संकटकालीन दौर में खेल प्रतियोगिताएं वरदान साबित हई है। मौके पर विनित,काला,जतिन बख्शी, मोहित, कपिल आनंद, गौरव, आकाश, दीपू, सुभम,मंथन,साहित,प्रिस, हर्ष व अन्य उपस्थित थे। जागरण संवाददाता, यमुनानगर : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं जिला स्तर पर 18 अक्टूबर तक महिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आवेदन दे सकती हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज के लिए एक लाख, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा महिला उद्यमियों को 21-21 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी