जमीन विवाद में दंपत्ती व बेटे पर हमला कर घायल किया, पांच पर केस

संवाद सहयोगी साढौरा गांव सुल्तानपुर के डेरे में जमीन विवाद में दंपती व उनके बेटे पर हम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:54 AM (IST)
जमीन विवाद में दंपत्ती व बेटे पर हमला कर घायल किया, पांच पर केस
जमीन विवाद में दंपत्ती व बेटे पर हमला कर घायल किया, पांच पर केस

संवाद सहयोगी, साढौरा : गांव सुल्तानपुर के डेरे में जमीन विवाद में दंपती व उनके बेटे पर हमला कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने पांच को नामजद करते हुए नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। शरीफ ने पुलिस को बताया कि डेरा सुल्तानपुर में उनकी लगभग आठ एकड़ जमीन है। इसके साथ लगती कस्टोडियन जमीन पर भी उनका परिवार सात दशक से खेती करता आ रहा है। उनके खेतों के साथ ही मुस्तकीन की जमीन है। आरोप है कि मुस्तकीन ने जंगलात की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। मुस्तकीन ने जमीन पर सीमेंट के पिलर लगाए हुए हैं। इन पिलरों को लेकर शरीफ व मुस्तकीन में विवाद चल रहा है। 27 मई को शरीफ के भाई लालदीन ने उन्हें इस जमीन के मौके पर बुलाया तो शरीफ अपनी पत्नी मैना व बेटे शराफत को लेकर वहां चला गया। वहां मुस्तकीन, जान मोहम्मद, दिलशाद,उसका छोटा भाई व इंतजार पहले से ही मौजूद थे। वहां बातचीत के दौरान अचानक ही जान मोहम्मद ने मैना के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की शुरू कर दी। शरीफ ने मैना का बचाव करने का प्रयास किया, तो मुस्तकीन ने गंडासी से शरीफ के सिर पर वार कर घायल कर दिया। तभी जान मोहम्मद ने शरीफ के बेटे शराफत पर डंडे से वार किया तो मुस्तकीन ने शराफत के सिर पर गंडासी मारी। जिसके कारण शराफत लहूलुहान हो गया। दिलशाद, उसके भाई व इंतजार ने भी उन्हें पीटने के लिए फोन कर चार साथियों को भी मौके पर बुला लिया। तब सभी ने शरीफ, उसकी पत्नी मैना व बेटे शराफत के साथ मार पिटाई की। शोर मचाने पर सभी वहां से भागने लगे। भागते हुए भी उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हमले में घायल हुए शरीफ, मैना व शराफत को उपचार के लिए जगाधरी के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि इस मामले में घायल हुए शरीफ, मैना व शराफत के बयानों पर मुस्तकीन, जान मोहम्मद, दिलशाद, उसके छोटे भाई तथा इंतजार के अलावा चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी