22 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर कराएगा निगम, सामान उपलब्ध कराएगा ठेकेदार

नगर निगम एरिया में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें जल्द रिपेयर होगी। सभी 22 वार्डों का एक जोन में बनाकर रिपेयर कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर काल किया गया है। सामान ठेकेदार उपलब्ध करवाएगा जबकि रिपेयर का काम खुद निगम की ओर से करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:48 AM (IST)
22 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर कराएगा निगम, सामान उपलब्ध कराएगा ठेकेदार
22 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर कराएगा निगम, सामान उपलब्ध कराएगा ठेकेदार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नगर निगम एरिया में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें जल्द रिपेयर होगी। सभी 22 वार्डों का एक जोन में बनाकर रिपेयर कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर काल किया गया है। सामान ठेकेदार उपलब्ध करवाएगा जबकि रिपेयर का काम खुद निगम की ओर से करवाया जाएगा। शहर में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह निर्णय लिया है। निगम एरिया में स्ट्रीट लाइटों के 25 हजार प्वाइंट हैं। इनमें से अधिकांश खराब पड़ी हैं। हालांकि हाउस की बैठक में कई बार मुद्दा उठा, लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई। मुख्य मार्गों पर भी लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि शिकायत करने के कई-कई माह तक लाइटों को ठीक नहीं किया जाता। इनसेट

31 अगस्त को खत्म हो रहा टेंडर

शहर में स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर के लिए पहले से जो टेंडर लगा हुआ है, वह 31 अगस्त को पूरा हो रहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का काम सुचारू रूप से चलता रहे, इसलिए पहले से ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्योंकि शहर में लगे लाइटें पुरानी हो चुकी हैं। लगातार खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। एक दिन में 80-100 शिकायत निगम कार्यालय में पहुंच जाती हैं। खासतौर पर आउटर की कालोनियों में स्थिति ज्यादा खराब देखी जा रही है। इनसेट

समय पर उपलब्ध कराना होगा सामान

टेंडर में शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को समय पर सामान उपलब्ध करवाना होगा। यदि आर्डर किए जाने के 48 घंटे तक सामान उपलब्ध नहीं होगा तो 50 रुपये प्रति प्वाइंट व पांच दिन तक उपलब्ध न होने पर 100 रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। इसलिए ठेकेदार के लिए पर्याप्त स्टाक रखना भी जरूरी है। इनसेट

शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम नियमित रूप से चलता रहे, इसलिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारा प्रयास है कि जो शिकायत आए, उसका तुरंत समाधान हो।

रवि ओबराय, एक्सईएन, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी