22 वार्डो में सड़कों के गड्ढे भरवाएगा निगम, एजेंसी को एक माह में पूरा करना होगा काम

नगर निगम एरिया में सड़कों में गड्ढों से अब जल्दी निजात मिलेगी। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। 22 वार्डो को दो जोन में बांटकर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। एक से 11 वार्ड में 13.13 लाख व 12 से 22 में 7.34 लाख रुपये खर्च होंगे। संबंधित एजेंसी को एक माह में काम पूरा करना होगा। बता दें कि सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST)
22 वार्डो में सड़कों के गड्ढे भरवाएगा निगम, एजेंसी को एक माह में पूरा करना होगा काम
22 वार्डो में सड़कों के गड्ढे भरवाएगा निगम, एजेंसी को एक माह में पूरा करना होगा काम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

नगर निगम एरिया में सड़कों में गड्ढों से अब जल्दी निजात मिलेगी। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। 22 वार्डो को दो जोन में बांटकर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। एक से 11 वार्ड में 13.13 लाख व 12 से 22 में 7.34 लाख रुपये खर्च होंगे। संबंधित एजेंसी को एक माह में काम पूरा करना होगा। बता दें कि सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है। गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। दो दिन चली बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई। एक भी वार्ड ऐसा नहीं है जिसमें सड़कें पूरी तरह दुरुस्त हों। इन सड़कों की हालत खराब

शहर में कई सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां तक कि माडल टाउन जैसे पाश एरिया की सड़कें भी ठीक नहीं है। सड़कों में गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। गोबिदपुरी रोड पर कई जगह बजरी बिखरी पड़ी है। इसी प्रकार गोबिदपुरी रोड से नेहरू पार्क रोड पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। ट्रैफिक पार्क के सामने वाला रोड बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। यहां बिखरी बजरी लगातार हादसों का कारण बन रही है। इसी प्रकार महाराणा प्रताप चौक के पास सड़क बुरी तरह क्षतिगस्त है। इसके अलावा वार्डो में कई सड़कों की हालत खराब हैं। हालांकि लंबे समय से इनकी रिपेयर की मांग उठ रही है। हाउस की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। जल्द शुरू हो प्रक्रिया

जन प्रतिनिधियों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जरूर लगा दिए गए हैं, लेकिन प्रक्रिया लंबी है। इसमें समय लग सकता है। निगम अधिकारियों को चाहिए कि टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर संबंधित एजेंसियों को वर्क अलाट किए जाएं। क्योंकि सर्दी शुरू होने पर सड़कों के निर्माण का काम होना मुश्किल हो जाता है। यदि टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी न की गई तो काम लटक सकता है। वार्ड आठ से पार्षद विनोद मरवाह का कहना है कि उनके वार्ड में कई सड़कें टूटकर बिखरी हुई हैं। इनकी मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाए ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

सड़कों की मरम्मत के कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। क्योंकि पूर्व में कई सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठ चुके हैं। संबंधित एजेंसियों को सख्त हिदायत जारी की गई हैं कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। लैब से सैंपल पास होने के बाद ही एजेंसी को पेमेंट की जाएगी। साथ ही वर्क अलाट होने पर एक माह में काम पूरा करना होगा। यदि ऐसा न किया गया तो पैनल्टी लगाए जाने का भी प्रावधान है। बारिश के बाद बिगड़ी हालत

गत दिनों हुई बारिश के बाद सड़कों की हालत अधिक खराब हुई है। सड़कों में गड्ढे होने के वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर, वार्ड चार से पार्षद देवेंद्र कुमार, पांच से विनय कांबोज व 13 निर्मल चौहान का कहना है कि उनके वार्ड में कई जगह सड़कों की मरम्मत का काम होना है। ये सड़कें लंबे समय से टूटी पड़ी हैं। अब निगम की ओर से टेंडर लगाए गए हैं। लेकिन इनकी मरम्मत के लिए यह बजट नाकाफी है। बजट बढ़ाया जाए और जल्दी काम शुरू करवाया जाए। उन्होंने बताया कि हाउस की बैठक में यह मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। बारिश के बाद सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो गई।

------------ नगर निगम एरिया में सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। हमारा प्रयास है कि सभी वार्डो में सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू हो। ताकि शहरवासियों को टूटी सड़कों के कारण परेशानी न झेलनी पड़े। सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

अजय सिंह तोमर, कमिश्नर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी