त्योहारी सीजन को लेकर हरकत में निगम, बाजार से हटवाया अतिक्रमण

त्योहारी सीजन को लेकर हरकत में निगम बाजार से हटवाया अतिक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:10 AM (IST)
त्योहारी सीजन को लेकर हरकत में निगम, बाजार से हटवाया अतिक्रमण
त्योहारी सीजन को लेकर हरकत में निगम, बाजार से हटवाया अतिक्रमण

त्योहारी सीजन को लेकर हरकत में निगम, बाजार से हटवाया अतिक्रमण

फोटो : 4

जागरण संवाददाता, जगाधरी :

त्योहारी सीजन को लेकर नगर निगम ने मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अधिकारियों ने गांधीगिरी नीति अपनाते हुए सड़क पर रखा सामान हटवाया और दोबारा सड़क पर सामान न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि त्योहारी सीजन में अपना सामान सड़क पर न रखें। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी।सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की टीम बनाई गई। टीम में सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, अमर सिंह, रमाकेश, शशि, सन्नी, राहुल, सुरेंद्र व दो होमगार्ड शामिल किए गए। टीम ने नगर निगम कार्यालय से सिविल लाइन, स्कूल रोड, पत्थरों वाला बाजार, चौक बाजार, बर्तन बाजार, खेड़ा मार्केट समेत अन्य बाजारों से गांधीगिरी नीति के तहत अतिक्रमण हटाया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों से स्वयं सामान उठाकर अपनी दुकान के भीतर रखने को कहा। दुकानदारों ने स्वयं ही सड़कों पर रखें साइन बोर्ड, बर्तन व अन्य सामान उठाकर अंदर रख लिया। कई बाजारों में निगम की टीम को देखकर दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी