वैक्सीन ही बचाएगी कोरोना संक्रमण से : डा. सचिन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीन ही कारगर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST)
वैक्सीन ही बचाएगी कोरोना संक्रमण से : डा. सचिन
वैक्सीन ही बचाएगी कोरोना संक्रमण से : डा. सचिन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीन ही कारगर है। इसलिए किसी भी तरह की अफवाह में न आए और वैक्सीनेशन कराए। मैंने भी वैक्सीन की डोज ली है। दोनों डोज लगवा चुका है। कोई दिक्कत नहीं आई। कुछ लोगों को बुखार या सिर दर्द की समस्या आती है। इसलिए विभाग की ओर से दवाई दी जा रही है। यदि कोई दिक्कत आए, तो घबराएं नहीं। अब कोविड अस्पताल में ड्यूटी लगी है। वैक्सीनेशन के बावजूद नियमों का पालन जरूरी है। कोविड वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमण जानलेवा नहीं रहेगा। इससे शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगी। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगेगी, तभी कोरोना का खतरा कम होगा। यह सभी का कर्तव्य है कि वह वैक्सीन लगवाए। अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वह वैक्सीन की डोज लें। इसके साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। हाथों को सैनिटाइज करते रहे। सावधानी से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।

- जैसा डा. सचिन बख्शी ने बताया। नियमों का किया पालन, होने लगी रिकवरी

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की तीमारदारी में उनके स्वजन लगे हुए हैं। साढौरा निवासी 36 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमण हुआ। वह लक्षण गंभीर नहीं होने पर होम आइसोलेशन में है। युवक ने बताया कि वह आइसोलेशन के दौरान कमरे में ही रहता है। अलग बाथरूम का प्रयोग करते हैं। पत्नी ही पूरी देखरेख करती हैं। वही खाना देकर जाती हैं। इसके साथ ही गर्म पानी व काढ़ा भी तैयार करके देती है। काढ़ा दिन में दो बार ले रहे हैं। अब रिकवरी होने लगी है। इसलिए बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई दवाइयां खत्म हो गई। हालांकि अभी होम आइसोलेशन के पूरा होने में समय है। अभी शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है। इसलिए खान पान का विशेष ध्यान रख रहे हैं। इस दौरान पत्नी ने ही दिन रात सेवा की। कभी गर्म पानी देना, तो कभी काढ़ा तैयार करना। खाने में हरी सब्जियां ही दी। बेहतर खानपान की वजह से अब रिकवरी हो रही है। परिवार भी बचा रहे। इसके लिए होम आइसोलेशन में सभी नियमों का पालन करते हैं। इस दौरान बातचीत भी दूर से ही होती है। कमरे में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। जो भी सामान चाहिए। वह कमरे से बाहर रख दिया जाता है। वहां से उठाकर अंदर रख लेता हूं। बर्तनों को अच्छी तरह से सर्फ से साफ करता हैं, ताकि परिवार इस बीमारी से बचा रहे।

chat bot
आपका साथी