कार की खिड़की बाइक में लगने पर विवाद, सगे भाईयों समेत चार युवकों को पीटा

माडल टाउन में कार की खिड़की बाइक में लगने पर विवाद हो गया। 15-20 युवकों ने चार युवकों को रोड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:11 AM (IST)
कार की खिड़की बाइक में लगने पर विवाद, सगे भाईयों समेत चार युवकों को पीटा
कार की खिड़की बाइक में लगने पर विवाद, सगे भाईयों समेत चार युवकों को पीटा

जासं, यमुनानगर : माडल टाउन में कार की खिड़की बाइक में लगने पर विवाद हो गया। 15-20 युवकों ने चार युवकों को रोड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया। माडल टाउन निवासी विराट ने बताया कि वह अपने छोटे भाई विख्यात के साथ आइसक्रीम खाने के लिए गया था। जब वह कार निकालने लगा, तो वहां खड़ी एक बाइक से उसकी कार की खिड़की लग गई। जैसे ही कार से नीचे उतरकर देखने लगा, तो आरोपित बाइक सवार युवक ने उसका गला पकड़ लिया। भाई विख्यात बीच बचाव कराने लगा। इतने में आरोपित ने अपने 15-20 साथियों को बुला लिया। इसी दौरान वहां से पड़ोसी ईशांत व प्रतीक गुजर रहे थे। वह भी बीच बचाव करने लगे, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। रोड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमला करने वाले आरोपितों में से तीन की पहचान गुनीत, विवेक व बामन के रूप में हुई है। जासं, यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सात ग्राम स्मैक के साथ राजेश विहार कालोनी निवासी सौरभ को पकड़ा। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा। सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बाड़ी माजरा में एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, राजकुमार, रणबीर, पंकज अमित व सुखविद्र सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे सौरभ को पकड़ा। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एफएसओ वीरेंद्र कुमार को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में आरोपित के सामने पकड़े गए सौरभ की तलाशी ली गई, तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी