ओवरब्रिज के नीचे इस्ट्रन डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का निर्माण पूरा, आज यातायात हो सकता बहाल

अंबाला- सहारनपुर रेलवे लाइन पर चांदपुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओ का निर्माण पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:28 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:28 AM (IST)
ओवरब्रिज के नीचे इस्ट्रन डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का निर्माण पूरा, आज यातायात हो सकता बहाल
ओवरब्रिज के नीचे इस्ट्रन डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का निर्माण पूरा, आज यातायात हो सकता बहाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अंबाला- सहारनपुर रेलवे लाइन पर चांदपुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के नीचे माल गाड़ियों के लिए बनाए जा रहे इस्ट्रन डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का कार्य रेलवे ने मंगलवार देर शाम पूरा कर लिया। महाराणा प्रताप चौक से विश्वकर्मा चौक तक बंद की गई सड़क पर यातायात आज आज शुरू होने की उम्मीद है। यातायात शुरू करने से पहले डीसी, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी व ट्रैफिक पुलिस ओवरब्रिज का निरीक्षण करेगी इसके बाद सड़क को शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने भी रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने रेलवे इंजीनियरों से कारिडोर के बारे में विस्तार से बातचीत की। इस दौरान मेयर चौहान ने रेलवे द्वारा डाले जा रहे ब्लाक, आरओबी निर्माण व अन्य कार्यों का जायजा लिया। मदन चौहान ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज को तोड़कर वहां पर ब्लाक डालकर कोरिडोर का निर्माण किया है। मेयर चौहान ने रेलवे अधिकारियों को ओवरब्रिज बंद होने से शहरवासियों को होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। तब रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे निर्धारित समय पर अपने काम पूरा कर लेंगे। शहरवासियों को हो रही दिक्कतों का जल्द समाधान किया जाएगा। 11 जून से बंद है ओवरब्रिज

रेलवे द्वारा सहारनपुर-अंबाला के बीच में माल गाड़ियों के लिए अलग से रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। इसके लिए महाराणा प्रताप चौक से विश्वकर्मा चौक के बीच बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे इस्ट्रन डेडिकेटेड फ्रेड का निर्माण किया गया। रेलवे द्वारा सीमेंट के बड़े ब्लाक ओवरब्रिज को तोड़ कर डाले गए हैं। इसके लिए रेलवे ने 11 जून की शाम सात बजे से 15 जून की शाम सात बजे तक के लिए कार्य करने की अनुमति ली थी। प्रशासन ने वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए 11 जून की शाम को ही महाराणा प्रताप चौक व विश्वकर्मा चौक के दोनों तरफ ब्लाक लगाकर रास्ते को बंद कर दिया था। रास्ता बंद होने से कुरुक्षेत्र जाने के लिए सारा ट्रैफिक सुढैल गांव व जगाधरी वर्कशाप, मंडेबर से होते हुए बाइपास से जा रहा है। शाम तक का समय था : डीआरएम

रेलवे अंबाला डीआरएम गुरमिद्र सिंह ने बताया कि फ्रेड कोरिडोर का काम पूरा करने का समय मंगलवार शाम सात बजे तक का था। रेलवे ने अपना काम पूरा कर लिया है। निरीक्षण किया जाएगा : राजकुमार

पीडब्ल्यूडीए एक्सइएन राजकुमार ने बताया कि बुधवार को एक बार मौके पर निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही सड़क खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी