एक से 28 जनवरी के बीच होगा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022, नगर निगम तैयार

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान लाने को लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने जनवरी-2021 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के आए परिणामों में जिन पहलुओं में हम पिछड़े उनमें सुधार आने और जनवरी-2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के पदाधिकारी मंगलेश ने निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को स्वच्छता प्रमाणपत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:44 PM (IST)
एक से 28 जनवरी के बीच होगा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022, नगर निगम तैयार
एक से 28 जनवरी के बीच होगा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022, नगर निगम तैयार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान लाने को लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने जनवरी-2021 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के आए परिणामों में जिन पहलुओं में हम पिछड़े उनमें सुधार आने और जनवरी-2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के पदाधिकारी मंगलेश ने निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को स्वच्छता प्रमाणपत्र दिया।

तोमर ने स्पष्ट किया कि हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण का जो परिणाम आया है, उसका सर्वे जनवरी-2021 में हुआ था। जनवरी 2022 में एक जनवरी से 28 जनवरी के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। जिसके लिए हमारे निगम के अधिकारी पूरी तरह तैयार है और शहर को स्वच्छता में अव्वल रैंक पर लेकर आने के लिए कार्यरत हैं। नगर निगम की टीम स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। हर उस बिदू पर कार्य किया जा रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण में जिन बिदुओं में हमारे शहर के नंबर कटे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर की जा रही है। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न बिदुओं जैसे डोर टू डोर कचरा उठान, वाटर बाडी, जागरूकता होर्डिंग व बैनर लगवाने, सीएंडडी वेस्ट, एमआरएफ, वॉल पेंटिग, क्राकरी बैंक, एसटीपी, सिटीजन फीडबैक व अन्य पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जनवरी 2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। अभी भी जो खामियां है, उन्हें तुरंत दूर करें। बैठक में उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, बिट्टू, सचिन कांबोज, सतबीर सिंह, फूल सिंह, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी