शहरवासियों को उपलब्ध होगी सस्ती दवाइयां: अरोड़ा

केंद्र में सभी तरह की दवाई उपलब्ध होगी। जिसका लाभ गरीबों को मिलेगा। वही संचालक ललित कुमार ने बताया कि इस केंद्र में सरकार द्वारा अनुमानित 50 प्रतिशत की दर पर सभी तरह की दवाइयां मिलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:59 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:59 AM (IST)
शहरवासियों को उपलब्ध होगी सस्ती दवाइयां: अरोड़ा
शहरवासियों को उपलब्ध होगी सस्ती दवाइयां: अरोड़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कैंप में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमारी सरकार हर क्षेत्र में जेनेरिक दवाई केंद्र खोलने का काम कर रही है। इस दवाई केंद्र से शहर के तमाम गरीबों के साथ आम जनता को लाभ मिलेगा। केंद्र में सभी तरह की दवाई उपलब्ध होगी। जिसका लाभ गरीबों को मिलेगा। वही, संचालक ललित कुमार ने बताया कि इस केंद्र में सरकार द्वारा अनुमानित 50 प्रतिशत की दर पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जूयाल, मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, वर्कशॉप मंडलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष तुलसी गोस्वामी, भाजयूमो के जिला मीडिया प्रभारी बांके अरोड़ा, वर्कशॉप मंडल मीडिया प्रभारी संदीप धीमान व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी