चाइल्ड हेल्पलाइन ने छह वर्षीय बच्ची कलानौर से कराई रेस्क्यू

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने कलानौर गांव से छह साल की बच्ची की रेस्क्यू किया। यह बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त मां के साथ लगभग तीन माह से भटक रही थी। उसे फिलहाल बालकुंज छछरौली में रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:06 AM (IST)
चाइल्ड हेल्पलाइन ने छह वर्षीय बच्ची कलानौर से कराई रेस्क्यू
चाइल्ड हेल्पलाइन ने छह वर्षीय बच्ची कलानौर से कराई रेस्क्यू

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने कलानौर गांव से छह साल की बच्ची की रेस्क्यू किया। यह बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त मां के साथ लगभग तीन माह से भटक रही थी। उसे फिलहाल बालकुंज छछरौली में रखा गया है। उसकी मां की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा।

चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने बताया कि कलानौर गांव में यह बच्ची ग्रामीणों ने अपने पास रखी हुई थी। इस बच्ची की मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है और लॉकडाउन में यहां पहुंच गई थी। इसके बाद इधर उधर घूमती रहती थी। रात को यह मां अपनी बेटी को बुरी तरह से पीट रही थी। इस पर ग्रामीणों ने उससे बच्ची को लेकर अपने पास रखा। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को मिली, तो टीम पहुंची और बच्ची को रेस्क्यू किया। बच्ची काफी डरी हुई है। काउंसलिग में वह अधिक नहीं बोल सकी।

चाइल्ड लाइन की निदेशिका डा. अंजू बाजपेयी ने कहा कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे बच्चों सुरक्षा व देखभाल की जरूरत वाले बच्चों की मदद के कार्य कर रही है। ऐसे में ऐसे किसी भी बेसहारा बच्चे की सूचना आमजन 1098 पर दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी