छह दिन बाद भी बीईओ व प्रिसिपल पर केस दर्ज नहीं, एसएचओ बोले डीपीसी ने नहीं दी जांच रिपोर्ट

सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) सुरेश कुमार ने छह दिन पहले दोनों पर केस दर्ज करने के लिए थाना छप्पर पुलिस को शिकायत दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:17 AM (IST)
छह दिन बाद भी बीईओ व प्रिसिपल पर केस दर्ज नहीं, एसएचओ बोले डीपीसी ने नहीं दी जांच रिपोर्ट
छह दिन बाद भी बीईओ व प्रिसिपल पर केस दर्ज नहीं, एसएचओ बोले डीपीसी ने नहीं दी जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती में कमरों के लिए आई ग्रांट में गबन करने के आरोप में तत्कालीन बीईओ व प्रिसिपल पर केस दर्ज करने का मामला एक बार फिर लटक गया है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) सुरेश कुमार ने छह दिन पहले दोनों पर केस दर्ज करने के लिए थाना छप्पर पुलिस को शिकायत दी थी। परंतु पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि केस दर्ज न करने के लिए पुलिस पर राजनीतिक व उच्चाधिकारियों का दबाव बनाया जा रहा है। जिस कारण जांच के नाम पर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।

अधिकारियों की मेहरबानी से दबा रहा मामला

सरस्वती नगर के तत्कालीन बीईओ रामप्रकाश व प्रिसिपल करनैल सिंह द्वारा ग्रांट में आठ लाख 57020 रुपये का गबन किए जाने का मामला इससे इससे पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों की वजह से लटका रहा। केस दर्ज कराने के नाम पर पांच साल निकाल दिए। दरअसल शिक्षा निदेशालय की तरफ से पहले डीईओ व एसएसए के डीपीसी को पत्र लिखे। केस दर्ज कराने के बाद इसकी एक सप्ताह में रिपोर्ट करने को भी कहा गया। परंतु ऐसा नहीं किया गया। निदेशालय पत्र पर पत्र लिखता रहा लेकिन जिला अधिकारी उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते रहे। उच्चाधिकारी बीईओ के पाले में गेंद डाल देते। इस तरह सालों तक लेटर पर लेटर लिखने का खेल चलता रहा। नजदीक है बीईओ की रिटायरमेंट

सरस्वती नगर से तबादला होने के बाद रामप्रकाश अब जिला अंबाला के खंड बराड़ा के बीईओ हैं। जबकि करनैल सिंह उपमंडल बिलासपुर के राजकीय सेसे स्कूल मछरौली के प्रिसपल हैं। बताया जा रहा है कि बीईओ की रिटायरमेंट तीन माह से भी कम समय बचा है। एसएचओ को शिकायत दे रखी है : सुरेश कुमार

डीपीसी सुरेश कुमार का कहना है कि एसएसए की तरफ से थाना छप्पर एसएचओ को बीईओ रामप्रकाश व प्रिसिपल करनैल सिंह पर केस दर्ज करने की शिकायत दे रखी है। अब इस मामले में पुलिस को ही कार्रवाई करनी है। डीपीसी ने जांच रिपोर्ट नहीं दी : बलराज

थाना छप्पर एसएचओ बलराज का कहना है कि डीपीसी की तरफ से दोनों के खिलाफ शिकायत दी है। इस मामले की विभाग ने जो जांच कराई थी उसकी रिपोर्ट डीपीसी ने अभी तक नहीं दी है। जैसे ही वे रिपोर्ट देंगे केस दर्ज कर देंगे। डीपीसी ही बता सकते हैं : डीईओ

डीईओ नमिता कौशिक का कहना है कि बीईओ व प्रिसिपल पर केस दर्ज कराने के आदेश डीपीसी को हुए हैं। डीपीसी ही इस बारे ज्यादा जानकारी दे सकते हैं।

ये था मामला : राजकीय स्कूल सरस्वती नगर में शिक्षा विभाग ने 11 कमरों के लिए 38 लाख 23430 रुपये की ग्रांट दी थी। तब स्कूल के प्रिसिपल करनैल सिंह व बीईओ रामप्रकाश थे। इनमें से छह कमरे तो बन गए थे लेकिन बाकी का निर्माण नहीं कराया था। जांच के बाद विभाग ने दोनों को ग्रांट में आठ लाख 57020 रुपये का दोषी पाया था।

chat bot
आपका साथी