विवाहिता की मौत के 14 दिन बाद पति पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज

गांव चौराही में 14 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:11 AM (IST)
विवाहिता की मौत के 14 दिन बाद पति पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज
विवाहिता की मौत के 14 दिन बाद पति पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गांव चौराही में 14 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अब उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उसका पति उसे शादी के बाद तंग करता था। उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। थाना बिलासपुर पुलिस ने कस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मृतका के परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया था। अब मृतका मुकेश की मां अमरपति ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को दामाद सरकारी अध्यापक प्रवीन परेशान करता था। इस वजह से बेटी ने सुसाइड किया। हो सकता है कि बेटी ने सुसाइड नोट लिखा हो और दामाद ने उसे खुर्द बुर्द कर दिया हो । क्योंकि उन्हें समय पर सूचना नहीं दी। बिलासपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। देरी से मामला दर्ज करने पर उनका कहना है कि पहले परिजनों ने शिकायत नहीं दी। अब शिकायत दी गई। इस पर केस दर्ज कर लिया गया।

पहले किसी पर नहीं लगाया था आरोप

हिसार के गांव मिर्जापुर निवासी रमेश कुमार ने बिलासपुर पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बहन मुकेश देवी की शादी साल 2016 में भिवानी के गांव बड़सी निवासी प्रवीन के साथ हुई थी। प्रवीन राजकीय टीचर है और बिलासपुर के गांव चौराही में किराये के मकान में रहते हैं। कुछ दिन पहले उसकी बहन मुकेश से बात हुई थी । तब वह ठीक थी । उसने कोई दिक्कत नहीं बताई। 11 जुलाई को उन्हें पता चला कि मुकेश ने शौचालय में चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी बहन ने मानसिक परेशानी की वजह से ऐसा किया है । इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। तब यह बयान दिया गया था।

chat bot
आपका साथी