कार और एसी वालों ने किया बीपीएल के लिए आवेदन, 1760 रद

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:01 AM (IST)
कार और एसी वालों ने किया बीपीएल के लिए आवेदन, 1760 रद
कार और एसी वालों ने किया बीपीएल के लिए आवेदन, 1760 रद

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं। झूठे शपथ पत्र दिए जा रहे हैं। कार और एसी वालों ने भी बीपीएल के लिए आवेदन किया है। नगर निगम के सर्वे में यह सच्चाई सामने आई है। टीम ने 4690 घरों का सर्वे किया। इनमें से 1760 अयोग्य मिले हैं। आवेदन करने वालों की आर्थिक स्थिति को देख टीम के सदस्य भी हैरान रह गए। साधन संपन्न लोग बीपीएल का लालच कर रहे हैं। अब दोबारा नहीं मिलेगा मौका

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए यदि गलत सूचना दिए जाने पर फार्म रद हो जाता है तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा। राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए आवेदन भी ऑन लाइन ही करना होगा। सीएसी और सरल केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। सर्वे में जुटे 30 कर्मचारी

नगर निगम के 30 कर्मचारी इन दिनों डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी परेशानी यह भी सामने आ रही है कि लिस्ट में आवेदक को पूरा पता अंकित नहीं है। केवल वार्ड संख्या ही लिखी हुई है। ऐसे आवेदकों की संख्या भी कम नहीं है, जिन्होंने फोन नंबर गलत दिया है। ऐसे 900 आवेदक टीम के लिए सिर दर्द बने हैं। इन बिदुओं पर हो रही जांच

यदि किसी परिवार के पास टू, थ्री या फोर व्हीलर है।

टू या फोर व्हीलर एग्रीकल्चर इंपलीमेंट्स है।

कोई सदस्य सेंटर, स्टेट, बोर्ड या निगम का कर्मचारी है।

- आया सभी स्त्रोत से 1.20 लाख रुपये से ऊपर है।

- 10 हजार रुपये से ऊपर कमा रहा है।

- आयकर अदा कर रहा है।

- सदस्य जीएसटी अदा कर रहा है।

- पक्की दीवार या पक्की छत के दो कमरे हैं।

- 50 स्केयर मीटर से अधिक मकान या फ्लैट है।

घर में फ्रिज या एसी है।

लैंड लाइन फोन है।

50 हजार या इससे ऊपर की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड है।

2.5 एकड़ या इससे अधिक कृषि योग्य भूमि है।

कोई सदस्य प्रोफेशनल टैक्स अदा कर रहा हो।

परिवार का सदस्य किसी फर्म का मालिक या पार्टनर हो। इनसेट

पहले बन चुके 10,579 कार्ड

मार्च-अप्रैल माह में कॉमन सर्विस सेंटरों पर नगर निगम एरिया से 17,163 लोगों ने बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन किया था। आवेदन मिलने के बाद 6,584 आवेदक पहले ही बीपीएल की सूची से बाहर हो गए जबकि बाकी 10,579 की वेरिफिकेशन के लिए टीम का गठन किया। 15 प्वाइंट जांच का आधार बने। यदि इनमें से एक प्वाइंट भी आवेदक ने फार्म में दर्शाया है तो उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया है। बीपीएल राशन बनवाने के लिए सही सूचना देना जरूरी है। ऐसे काफी आवेदक सामने आ रहे हैं जिन्होंने गलत सूचना दी है। इनका फार्म रद कर दिया गया है। ऐसे आवेदकों को दोबारा भी मौका नहीं मिलेगा। केवल ऑन लाइन ही आवेदन करें। सीएससी या सरल केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध है।

विपिन गुप्ता, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी