खरीददारों को नहीं मिल रहे प्लाट, कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय

एमवीएल कंपनी के प्लाट खरीददारों की बैठक जगाधरी साइट पर हुई। जिसमें खरीददारों ने प्लाट न दिए जाने पर रोष जताया। खरीददार जय सिंह सैनी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से कई बार बैठक हो चुकी है। हर बार उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:12 AM (IST)
खरीददारों को नहीं मिल रहे प्लाट, कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय
खरीददारों को नहीं मिल रहे प्लाट, कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एमवीएल कंपनी के प्लाट खरीददारों की बैठक जगाधरी साइट पर हुई। जिसमें खरीददारों ने प्लाट न दिए जाने पर रोष जताया। खरीददार जय सिंह सैनी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से कई बार बैठक हो चुकी है। हर बार उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है। न तो उनके पैसे वापिस किए जा रहे हैं और न ही उन्हें प्लाट मिल रहे हैं। बलजीत गंभीर ने कहा कि यदि कंपनी ने खरीददारों की दिक्कतों पर ध्यान नहीं दिया, तो सभी एकजुट होकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस दौरान कंपनी से प्लाट खरीदने वाले दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी