लक्कड़ आढ़तियों की दुकानें के ताले तोड़े, 25 हजार रुपये चोरी

जिले की चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:24 AM (IST)
लक्कड़ आढ़तियों की दुकानें के ताले तोड़े, 25 हजार रुपये चोरी
लक्कड़ आढ़तियों की दुकानें के ताले तोड़े, 25 हजार रुपये चोरी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिले की चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार की रात लक्कड़ मंडी में कई आढ़तियों की दुकान के ताले तोड़े गए। एक दुकान से अलमारी का ताला तोड़कर करीब 25 हजार रुपये भी चोरी कर लिए। मजेदार बात यह है कि आढ़तियों की मौजूदगी में यह वारदात हुई। जब चोरी का पता लगा, तो आरोपित को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है।

पांसरा में लक्कड़ आढ़तियों ने दुकानें बना रखी हैं। कमालपुर निवासी विकास राणा ने बताया कि यहीं पर उनकी राघव टिबर के नाम से दुकान है। साथ में हरिओम टिबर व देवा टिबर भी है। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकानों का शीशे वाला दरवाजा लगाकर बाजार में गए थे। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे, तो दुकान के अंदर एक युवक बैठा हुआ था। पहले यही सोचा कि यह शायद कोई लकड़ी का ठेकेदार है। जब दुकान के अंदर देखा, तो शीशे वाला एल्युमिनियम का गेट खींचा हुआ था। जिस पर उनके मुंह से निकल गया कि यह दरवाजा किसने तोड़ दिया। इतना कहते ही दुकान में बैठा युवक वहां से भाग निकला। शोर मचाते हुए उसके पीछे भी दौड़े, लेकिन वह पांसरा के पास ही जंगल में घुस गया। इस दौरान पता लगा कि बराबर के हरिओम टिबर व देवा टिबर के भी ताले तोड़े गए हैं। हालांकि यहां से कुछ चोरी नहीं हुआ। सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

chat bot
आपका साथी