छिपते हुए डीसी आफिस पहुंचे ब्लॉक समिति सदस्य, कभी भी जा सकती है चेयरमैन की कुर्सी

ब्लॉक समिति बिलासपुर के 18 सदस्य छिपते-छिपाते शुक्रवार को उत्तराखंड से सीधे डीसी कार्यालय में पहुंचे। सभी सदस्यों ने डीसी के सामने रजिस्टर पर अपने पहचान पत्र दिखाते हुए साइन किए और अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्र भी दिए। ऐसे में ब्लॉक समिति चेयरमैन महीपाल संधाय व उपाध्यक्ष सविता की कुर्सी किसी भी वक्त जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:30 AM (IST)
छिपते हुए डीसी आफिस पहुंचे ब्लॉक समिति सदस्य, कभी भी जा सकती है चेयरमैन की कुर्सी
छिपते हुए डीसी आफिस पहुंचे ब्लॉक समिति सदस्य, कभी भी जा सकती है चेयरमैन की कुर्सी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :ब्लॉक समिति बिलासपुर के 18 सदस्य छिपते-छिपाते शुक्रवार को उत्तराखंड से सीधे डीसी कार्यालय में पहुंचे। सभी सदस्यों ने डीसी के सामने रजिस्टर पर अपने पहचान पत्र दिखाते हुए साइन किए और अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्र भी दिए। ऐसे में ब्लॉक समिति चेयरमैन महीपाल संधाय व उपाध्यक्ष सविता की कुर्सी किसी भी वक्त जा सकती है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद डीसी किसी भी वक्त उन्हें पद से हटाने के आदेश जारी कर सकते हैं। चेयरमैन व उपाध्यक्ष के पास नहीं रहा बहुमत : ब्लॉक समिति बिलासपुर में कुल 26 सदस्य हैं। इनमें से 18 सदस्यों ने चेयरमैन महीपाल संधाय व उपाध्यक्ष स्वीटी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। सभी ने अपने शपथ पत्र पहले कोर्ट में दिए इसके बाद डीसी को सौंपे। ऐसे में चेयरमैन व उपाध्यक्ष

के पास अपनी कुर्सी बचाने के लिए बहुमत नहीं रहा। उनके साथ बचे आठ सदस्यों में से एक फिलहाल जेल में हैं जबकि एक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। तीन दिन से उत्तराखंड में ठहरे थे 18 सदस्य : 18 सदस्य तीन दिन से ब्लॉक समिति सदस्य योगेश मेहंदीरत्ता के नेतृत्व में उत्तराखंड के एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। उन्हें इस बात की चिता थी कि भाजपा सदस्यों को लालच देकर अपने साथ कर सकती है। इसलिए सभी अंडरग्राउंड हो गए थे। शुक्रवार को सभी तीन गाड़ियों में सवार होकर उत्तराखंड से डीसी कार्यालय में पहुंचे। यहां भी वे छिपते छिपाते हुए पहुंचे। क्योंकि उन्हें जोड़ तोड़ की संभावना लग रही थी। जो महिला सदस्य थी उन्हें घर से गाड़ियों में बिठाकर लाया गया। इन सदस्यों ने दिए अपने शपथ पत्र:

ब्लॉक समिति के वार्ड 13 से योगेश मेहंदीरत्ता, 11 से कर्मबीर, 10 से गुरमेज सिंह, 23 से दलबीर सिंह, 17 से नायब सिंह, एक से शहरीन, 14 से अशोक कुमार, 22 से सपना देवी, 12 से मनीषा, 20 से रविद्र कुमार, 18 से सतीश कुमार, 9 से रिपल, 7 से सर्वेश कुमारी, 2 से सरीना खातून, 15 से ऊषा रानी, 5 से राजिद्र कुमार, 16 से ममता देवी, 26 से जगदीश कुमार ने चेयरमैन व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए अपने शपथ पत्र डीसी को दिए हैं। आगामी कार्रवाई जारी है : मुकुल कुमार

डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि 18 सदस्यों को साइन करने के लिए बुलाया था। जिससे ये पता चल सके कि शपथ पत्र पर उनके ही साइन हैं। इस मामले में आगामी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी