बालकुंज से किशोरी को भिजवाया परिवार के पास

यमुनानगर में बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि लड़की को उसके मां-बाप से मिला दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:02 AM (IST)
बालकुंज से किशोरी को भिजवाया परिवार के पास
बालकुंज से किशोरी को भिजवाया परिवार के पास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि कुछ समय पहले नाबालिग लड़की बालकुंज में बाल कल्याण समिति के माध्यम से आई थी। काउंसलिग के बाद लड़की ने अपने परिवार के पास जाने की बात कही। जिस पर उनके परिवार वालों को बुलाया गया और उसे उनके साथ भेज दिया गया।

अलका गर्ग ने कहा कि छोटे बच्चे स्वभाव से कोमल होते हैं, हम उन्हें शुरुआत में जैसा माहौल में रखते व पढ़ाते है हैं वह वैसे ही बन जाते हैं। इसलिए हर अभिभावक एवं समाज के सभी वर्गों से अपील है कि छोटे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा अवश्य कराएं अगर छोटे बच्चे शुरू से ही पढ़ाई के ऊपर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे, तो उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अभिभावक बच्चों की सोच व उनको समझें। इस दौरान बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, प्रोबेशन अधिकारी अमरनाथ, सुपरवाइजर मोनिका, शिक्षिका दीपिका, गगन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी