बर्थ फ्लू : जिले में नहीं मिला कोई केस, हर रोज ली जा रही अपडेट

जागरण संवाददाता यमुनानगर बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:10 AM (IST)
बर्थ फ्लू : जिले में नहीं मिला कोई केस, हर रोज ली जा रही अपडेट
बर्थ फ्लू : जिले में नहीं मिला कोई केस, हर रोज ली जा रही अपडेट

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट है। 18 टीमें गठित की गई हैं, जो पोल्ट्री फार्मों पर निगरानी रख रही हैं। पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी इस बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल जिले में बर्थ फ्लू का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले वाहनों को पोल्ट्री फार्माें के अंदर जाने पर रोक लगाई गई है।

पशुपालन विभाग ने जिले के मुर्गी फार्मों का डाटा जुटाया है। जिसके तहत जिले में 181 पोल्ट्री फार्म हैं। इन पर 23 लाख मुर्गियां हैं। पशुपालन विभाग के एसडीओ डा. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में बर्ड फ्लू नहीं आया है। एहतियातन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। क्षेत्र में नजर रखने के लिए टीमें गठित की गई हैं। पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बाहर से किसी वाहन को अंदर न आने दें। हो सकता है कि यह वाहन बर्ड फ्लू वाले क्षेत्र से आया हो। कुत्ते व बिल्लियों को भी पोल्ट्री फार्म से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी वजह से भी बीमारी फैलने का खतरा रहता है। विभाग हर रोज पोल्ट्री फार्मों के बारे में अपडेट ले रहे हैं। रोजाना संचालकों से जानकारी ली जा रही है कि कही पोल्ट्री फार्म पर कोई मुर्गी तो नहीं मरी। अभी तक किसी पोल्ट्री फार्म पर ऐसा केस सामने नहीं आया है। पोल्ट्री फार्म संचालक भी अपने स्तर पर एहतियात रख रहे हैं। सभी को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए भी विभाग की ओर से लगातार जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी