पांच साल में विकास की बुलंदियों पर पहुंचा बिलासपुर

व्यासपुर से बिलासपुर के नाम से मशहूर बिलासपुर सफलता व विकास हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:34 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:34 AM (IST)
पांच साल में विकास की बुलंदियों पर पहुंचा बिलासपुर
पांच साल में विकास की बुलंदियों पर पहुंचा बिलासपुर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : व्यासपुर से बिलासपुर के नाम से मशहूर बिलासपुर सफलता व विकास की नई बुलंदियों पर है। सरकार द्वारा दी गई शायद ही कोई सुविधा हो जो यहां के लोगों को न मिलती है। उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद बिलासपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, राजकीय कालेज, पुलिस थाना, डीएसपी, पावर हाउस व एसडीएम कार्यालय, डाकघर, तहसील व मिनी न्यायालय सबकुछ है। मिनी न्यायालय व मिनी सचिवालय का नया भवन जगाधरी मार्ग पर बनकर तैयार है। जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। बिलासपुर में एक-दो नहीं बल्कि तीन राजकीय स्कूल है। राजकीय आदर्श संस्कृति सीसे स्कूल को हाल ही में प्रदेश सरकार ने सीबीएसई से मान्यता दी है। गांव का इतिहास व खासियत

बिलासपुर गुरुओं व महापुरुषों की धरती रहा है। गांव में ही महर्षि वेदव्यास ने वेदों की रचना की थी। इसलिए इसका नाम पहले व्यासपुर था। वक्त बीतने के साथ ही लोग व्यासपुर को बिलासपुर कहने लगे। गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कपालमोचन भी बिलासपुर का ही हिस्सा है। कपालमोचन में हर साल गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय मेला लगता है। गुरु गोबिद सिंह ने भी यहां 51 दिनों तक विश्राम किया था। इतना ही नहीं भगवान शिव को जब ब्रह्म हत्या का दोष लगा था तो उन्होंने इससे मुक्ति पाने के लिए कपालमोचन सरोवर में स्नान किया था। वहीं सरस्वती नदी भी बिलासपुर से ही बहकर आगे निकलती है। सरकार ने कराए 100 करोड़ से अधिक के काम

ग्राम पंचायत बिलासपुर के निवर्तमान सरपंच चंद्रमोहन कटारिया ने अपने पांच साल के कार्यकाल में साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक के काम गांव में कराए हैं। अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के काम मनोहर लाल की सरकार करवा चुकी है। पंचायत ने पांच साल में करीब 225 गलियों का निर्माण कराया। जो कालोनियां कई सालों से सुविधाओं को तरस रही थी उनमें लगभग सभी गलियां पक्की करवाई। पानी की पाइप लाइन डलवाई गई। छोटा बस स्टैंड पर आंबेडकर भवन का निर्माण कराया। इसे पूरा कराने के लिए सरकार से ओर ग्रांट मांगी गई है। इसी तरह खेड़ा मंदिर में लंगर हाल, रघुनाथ मंदिर हॉल, वैश्य धर्मशाला, सरस्वती नदी के तट पर स्थित अजात आश्रम, कपाल मोचन में लाखों रुपये से काम कराए। इतने काम पहले कभी नहीं हुए : रिकू

कस्बा निवासी रिकू ने बताया कि ग्राम पंचायत ने कस्बा में करोड़ों रुपये से बहुत विकास कार्य कराए हैं। आज लगभग सभी गलियां पक्की बन चुकी हैं। सीवरेज लाइन भी मंजूर हो चुकी है। जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। सरपंच चंद्रमोहन कटारिया की छवि बेदाग रही। उनके द्वारा कराए गए कार्यों से सभी खुश हैं। खेल स्टेडियम का निर्माण हो : गौरव

कस्बा के वार्ड तीन आंबेडकर नगर निवासी गौरव का कहना है कि ग्राम पंचायत ने जितने काम पांच साल में करवाए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए। परंतु अभी यहां पार्क व खेल स्टेडियम की बहुत जरूरत है। स्टेडियम न होने से युवा खेतों या खाली जगहों पर ही खेलते हैं। प्रस्ताव पास कर रखे हैं : चंद्रमोहन

बिलासपुर के निवर्तमान सरपंच चंद्रमोहन कटारिया का कहना है कि सभी लोगों ने विकास कार्यों को पूरा कराने में अपना योगदान दिया। बिलासपुर में पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव पास कर रखा है। इसके अलावा शिव चौक से तहसील भवन तक सड़क के बीच में डिवाइडर बनवाने, स्टेडियम निर्माण व सीसीटीवी लगवाने की सरकार से मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी