रोजगार मांगने वाले न बनकर देने वाले बनें युवा : सपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए भाजपा जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग भी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:02 AM (IST)
रोजगार मांगने वाले न बनकर देने वाले बनें युवा : सपरा
रोजगार मांगने वाले न बनकर देने वाले बनें युवा : सपरा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए भाजपा जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग भी उपस्थित रहे। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन व जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि पीएम मोदी मन की बात के माध्यम से आम जनता के साथ संवाद करते हैं। हर राज्य व हर वर्ग के लोगों का जिक्र करते हैं, मन की बात कार्यक्रम से भारतीय लोगों के साथ-साथ विदेशी देशों में रहने वाले नागरिकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार देश का प्रधान सेवक प्रति माह जनता से सीधा संवाद कायम करता है।

जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का जिक्र किया। इससे भारत में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। स्टार्टअप अपना कर युवा रोजगार मांगने वाले न बनकर रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती है कि देश के विकास में अपना योगदान दें। चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने कहा कि वोकल पर लोकल को प्राथमिकता देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। घरों में बने शौचालयों ने महिलाओं व गरीबों की गरिमा को बढ़ाया है। मन की बात सुनने के पश्चात पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए सभी भाजपा नेताओं ने फलदार व छायादार पौधे लगाए। मौके पर एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, सीमा गुलाटी, प्रियंक शर्मा, पंकज मंगला, जगदीश मेहरामपुर व जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी