किराये की जेसीबी खुर्दबुर्द करने में जम्मू का अश्वनी शर्मा गिरफ्तार

किराये के लिए लेकर गए जेसीबी को गायब करने के एक और आरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:00 AM (IST)
किराये की जेसीबी खुर्दबुर्द करने में जम्मू का अश्वनी शर्मा गिरफ्तार
किराये की जेसीबी खुर्दबुर्द करने में जम्मू का अश्वनी शर्मा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

किराये के लिए लेकर गए जेसीबी को गायब करने के एक और आरोपित जम्मू के गंगयाल मोहल्ला निवासी अश्वनी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दो आरोपित राजपाल व इरफान पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपित अश्वनी ने ही इस मशीन का सौदा कराया था। पहले भी इसी तरह से जेसीबी लेकर ठगी के कई मामले सामने हो चुके हैं।

जेसीबी मालिक चोपड़ा गार्डन निवासी मोहित गुप्ता ने बताया था कि वर्ष 2018 में जेसीबी खरीदी थी। जिसे वह चाचा अजीजपुर कलां निवासी पवन कुमार की देखरेख में चलवा रहे थे। कुछ दिन पहले उनके चाचा के पास हारूण व राजपाल आए और किराये पर जेसीबी लेने की बात कहने लगा। जिस पर 19 जुलाई 2020 को सादे कागज पर इकरार नाम लिख ऑपरेटर अयूब खान को भेज दिया गया। बीस जुलाई को हारूण व राजपाल ने गांव छलौर में सारा दिन मशीन चलवा कर देर शाम मशीन को गांव के गोरखनाथ मंदिर में खड़ी करा दी। मोहित ने जेसीबी में जीपीएस सिस्टम लगवा रखा था। मोबाइल में चेक किया, तो मैसेज आया कि बैट्री के साथ छेड़छाड़ हुई है। जिस पर वह तुरंत ऑपरेटर अय्यूब खान को मौके पर लेकर पहुंचे। जहां जेसीबी गायब मिली, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने पहले राजपाल व फिर इरफान को पकड़ा। जांच अधिकारी जसविद्र सिंह ने बताया कि इस मशीन का सौदा अश्वनी शर्मा ने कराया था। उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी