नहीं मिल रही टीके के लिए अप्वाइंटमेंट, विभाग ने घटा दिए केंद्र

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:00 AM (IST)
नहीं मिल रही टीके के लिए अप्वाइंटमेंट, विभाग ने घटा दिए केंद्र
नहीं मिल रही टीके के लिए अप्वाइंटमेंट, विभाग ने घटा दिए केंद्र

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। जैसे भीड़ बढ़ रही है, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग केंद्र कम करता जा रहा है। बुधवार को मात्र 13 केंद्रों पर ही टीकाकरण हुआ। 2712 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। बुधवार को 2153 ने पहली व 557 ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में अभी तक एक लाख 91 हजार 478 लाभार्थी टीका लगवा चुके हैं। इनमें एक लाख 63 हजार 718 पहली डोज और 27 हजार 760 लाभार्थी दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

इस समय जिले में चौथे चरण का टीकाकरण चल रहा है। हालांकि अभी तीसरे चरण में भी काफी लोग रह गए हैं, जिन्हें टीका नहीं लग सका है। अब चौथे चरण में टीका लगवाने से पहले अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ रही है। अधिकतर केंद्रों पर 18 प्लस को ही टीका लग रहा है। तीसरे चरण में शामिल किए गए 45 प्लस के लोग चक्कर काट रहे हैं। केंद्रों पर तैनात कर्मी उन्हें वापस भेज देते हैं। हालात यहां तक है कि कुछ लोगों को दूसरी डोज के लिए भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अप्वाइंटमेंट के झंझट को देखते हुए टीकाकरण भी कम हो रहा है। दो मई को 5365, तीन मई को 5902, चार मई को 3580 ने टीका लगवाया था। हालांकि वैक्सीन की डोज की किल्लत भी आ रही है। पीछे से वैक्सीन कम मिल रही है। अभी तीन दिन पहले विभाग को सात हजार डोज मिली थी।

बुजुर्गो में दिखा था सबसे अधिक जोश :

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में अभी तक बुजुर्ग सबसे आगे हैं। अभी तक 60 वर्ष से ऊपर वाले 79 हजार 152 वृद्धों ने टीका लगवाया है। जबकि 18 से 30 वर्ष आयु वाले 8161 युवाओं ने चार दिनों में टीका लगवाया है। 31 से 44 वर्ष आयु वाले 13 हजार 773 ने टीका लगवाया है। जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के 62 हजार 624 लाभार्थियों को टीका लगा है।

यह है बुधवार को टीकाकरण की स्थिति :

समय-पहली डोज-दूसरी डोज-टोटल

10 बजे-193-50-243

11 बजे-469-105-574

12 बजे-429-121-550

01 बजे-359-94-453

02 बजे-259-63-322

03 बजे-178-21-199

04 बजे-265-99-364

05 बजे-03-04-07

chat bot
आपका साथी