स्कूल मान्यता व अपग्रेडेशन के लिए साल में तीन बार खुलेगी आवेदन विडो

सीबीएससी से मान्यता लेने व अपग्रेड करवाने की बाट जोह रहे स्कूलों के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:47 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:47 AM (IST)
स्कूल मान्यता व अपग्रेडेशन के लिए साल में तीन बार खुलेगी आवेदन विडो
स्कूल मान्यता व अपग्रेडेशन के लिए साल में तीन बार खुलेगी आवेदन विडो

संवाद सहयोगी, जगाधरी:

सीबीएससी से मान्यता लेने व अपग्रेड करवाने की बाट जोह रहे स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। अब साल में तीन बार आवेदन लेने के लिए सीबीएससी की ओर से विडो खोली जाएगी। इससे पहले साल में एक बार का प्रावधान था। सीबीएससी के इस फैसले से स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है।

सीबीएससी अधिकारियों के मुताबिक जो स्कूल संचालक वर्ष 2021-22 के लिए मान्यता लेना चाहते हैं या फिर अपने स्कूल को अपग्रेड करना चाहते हैं, उन्हें तीन दफा अवसर प्रदान किया जाएगा। अब सीबीएसई की ओर से एक से 31 मार्च, एक जून से 30 जून व एक सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन का मौका देने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में सीबीएससी ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। यह होगा फायदा

सीबीएसई की ओर से स्कूलों को मान्यता देने के लिए पहले साल में एक बार ही मौका दिया जाता था। इस दौरान कई बार स्कूलों की कागजात पूरे न होने की वजह से जहां उन्हें मान्यता नहीं मिल पाती थी, वहीं स्कूल को अपग्रेड करने का काम भी अधर में लटक जाता था। तीन बार मौका देने से स्कूलों ने राहत की सांस ली है। पहली बार में यदि कोई कागज पूरा नहीं हुआ, तो दूसरे मौके से पहले से पूरा किया जा सकेगा। स्कूल और सोसाइटी का नाम बदलने के लिए पूरा साल खुली रहेगी विंडो

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक जो स्कूल संचालक अपने स्कूल व सोसाइटी का नाम बदलना चाहते हैं, वे अब पूरे साल कभी भी आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई के इस फैसले से भी स्कूल संचालकों ने राहत महसूस की है। वहीं सीबीएसई ने स्कूल एक्सटेंशन के लिए पहली से 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है। सीबीएसई की पहल सराहनीय

सरस्वती पब्लिक स्कूल प्रिसिपल दीपक सिगला ने बताया कि सीबीएसई ने स्कूल को मान्यता देने व अपग्रेड से संबंधित कार्यों की समय सीमा बढ़ाकर सराहनीय कदम उठाया है। अब स्कूल संचालक आराम से अपने सभी कार्य पूर कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी