अनुष्का शर्मा ने जीता मिस डीएवी का खिताब

डीएवी ग‌र्ल्स कालेज में शनिवार को 60 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवंरपाल मुख्य अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिसिपल डॉ. विभा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 400 से ज्यादा छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 07:25 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 07:25 AM (IST)
अनुष्का शर्मा ने जीता मिस डीएवी का खिताब
अनुष्का शर्मा ने जीता मिस डीएवी का खिताब

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीएवी ग‌र्ल्स कालेज में शनिवार को 60 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवंरपाल मुख्य अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिसिपल डॉ. विभा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 400 से ज्यादा छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा अनुष्का शर्मा को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस फार पब्लिक स्पीकिग का खिताब बीकॉम जनरल अंतिम वर्ष की गुरलीन कौर को दिया गया। जबकि अवार्ड फॉर बेस्ट कंडक्ट का खिताब बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की योगिता सहगल को प्रदान किया गया। खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर पीजी डिप्लोमा योगा की छात्रा आरती को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन को बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब प्रदान किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। ऑल इंडिया इंटर यूनिर्सिटी ट्रक साइकिलिग में चौथी पोजिशन हासिल करने पर बीए द्वितीय वर्ष की नवजोत को सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित-

बीकॉम बैकिग एंड इंश्योरेंस द्वितीय वर्ष की छात्रा सतविद्र कौर को बेस्ट एनसीसी कैडेट, बीएससी कंप्यूटर साइंस रिजलू को बेस्ट एनएसएस वर्कर, बीए अंतिम वर्ष की रागिनी को बेस्ट सिगिग आर्टिस्ट व बेस्ट स्पोर्टिंग आर्टिस्ट का अवार्ड बीए फाइनल की रमनजोत को प्रदान किया गया। बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड इन डांस का खिताब अनुष्का, सविता, रामा, मेघा, शगुन, ममता को दिया गया। गोल्ड मेडलिस्ट एमए योगा की संजू आर्य, रसबिद्र कौर, मीनू खन्ना, पिकी, पीजी डिप्लोमा योगा की प्रियंका, नीरू बाला, सचिन शर्मा, रिम्मी यादव को पुरस्कार से नवाजा गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की स्वाति, अंतिम वर्ष की काजल दहिया, बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की मनप्रीत कौर, पीजी डिप्लोमा योगा की शुभम, एमए योगा की मीनू कांबोज सहित 40 से ज्यादा छात्राओं को सम्मानित किया गया। बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब भारती, सुमन, रेखा, ज्योति, मुस्कान, निहारिका, दीपिका, लक्षिका व मोनिका को प्रदान किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी