मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की एक और वारदात कबूली

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने के मामले में पकड़े गए उत्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 03:01 AM (IST)
मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की एक और वारदात कबूली
मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की एक और वारदात कबूली

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने के मामले में पकड़े गए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव असगरपुर निवासी मुमताज उर्फ इंतजार और बेहट निवासी सलीम ने एक और वारदात कबूली है। आठ अक्टूबर की रात को लाकड़ गांव में टावर से उन्होंने 24 बैटरी चोरी की थी। नीसा सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर गगनदीप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उनकी कंपनी का टावर गांव लाकड़ में लगाया हुआ है। आठ अक्टूबर की रात को यहां से चोरों ने शैल्टर व अंदर लगे केस का ताला तोड़कर 600 एम के 24 सैल चोरी कर लिए थे। इस मामले की जांच सीआइए टू कर रही थी। टीम ने सूचना पर चोरी की फिराक में घूम रहे मुमताज व सलीम को पकड़ा। आदिबद्री मंदिर से बाइक चोरी करने के दो आरोपित काबू

जासं, यमुनानगर : आदिबद्री मंदिर से शिवनगर कैंप निवासी सुनील कुमार की बाइक चोरी करने के आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए हैं। आरोपितों की पहचान अर्जुन माजरा निवासी कृष्ण व लल्हाड़ी कलां निवासी ¨प्रस के रूप में हुई। 12 फरवरी को सुनील की बाइक मंदिर के बाहर चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी जगदीप ¨सह ने बताया कि दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उधर, फतेहगढ़ निवासी ज्ञानचंद के घर से इंजन हैड व फ्लैक्स वाल्व चोरी करने के आरोपित राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी