शिक्षा के मंदिर में बांध रखे पशु, गोबर से बन रहे उपले

राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर। जब यह स्कूल में खुलता है तो यहां कमरों में जब लड़कियां शिक्षा ज्ञान ले रही हैं ग्राउंड में खूंटे पर बंधी गाय भैंस चारे के लिए रांभ रही होती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:10 AM (IST)
शिक्षा के मंदिर में बांध रखे पशु, गोबर से बन रहे उपले
शिक्षा के मंदिर में बांध रखे पशु, गोबर से बन रहे उपले

संवाद सहयोगी, प्रतापनगर : राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर। जब यह स्कूल में खुलता है तो यहां कमरों में जब लड़कियां शिक्षा ज्ञान ले रही हैं ग्राउंड में खूंटे पर बंधी गाय, भैंस चारे के लिए रांभ रही होती हैं। कभी कमरों के पास से बाइक सवार पटाखे बजाते हुए निकल जाते हैं। इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सारा दिन गोबर की बदबू परेशान करती है। स्कूल में मुख्याध्यापक व अध्यापक भी हैं, परंतु वह यहां के वातावरण में इतने रम गए हैं कि उन्हें गोबर की दुर्गंध भी नहीं आती। अध्यापक भी क्या करें। स्कूल में लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कई बार अधिकारियों को लिख चुके हैं। परंतु किसी अधिकारी ने कब्जा हटाने की कभी कोशिश नहीं की। मुख्याध्यापक कार्यालय के सामने बांध रखे पशु

दरअसल राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला प्रतापनगर की चारदीवारी तक नहीं है। इसका फायदा उठाकर गांव के ही कुछ शरारती लोगों ने स्कूल में अवैध कब्जा कर लिया है। जिस कमरे में मुख्याध्यापक कार्यालय है उसके ठीक सामने पशुओं का खूंटा गड़ा हुआ है। जिन पर गाय, भैंस बंधी रहती हैं। जिन कमरों में लड़कियां पढ़ती हैं उसके सामने पेड़ के नीचे चारा काटने की मशीन लगी हैं। जब बिजली आती है तो कब्जाधारक बटन ऑन करते ही इसमें चारा काटने लगते हैं। लोगों ने मशीन पर बिजली की मोटर रखी है। यहां तक बिजली की तार भी पहुंचा रखी है। स्कूल ग्राउंड में गोबर के ढेर लगे हुए हैं। महिलाएं पशुओं का गोबर उठाती हैं और ग्राउंड में उपले पाथने लगती हैं। सीएम विडो पर भी दे चुके हैं शिकायत

चहारदीवारी न होने से मोटरसाइकिल तक लेकर लोग स्कूल के बीचोंबीच निकलते हैं। स्कूल में दो साल से अवैध कब्जा है। प्रतापनगर निवासी समाजसेवी एवं भाजपा नेता पवन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल को कब्जा मुक्त करने के लिए अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सीएम विडो पर भी कब्जा हटाने की शिकायत दी। परंतु दो साल से सीएम विडो पर भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पत्र के माध्यम से आलाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक भवन में दो अधिकारी, फिर भी नहीं मिला पत्र

पवन गुप्ता ने बताया कि वह तहसीलदार प्रतापनगर से कब्जे हटाने बारे मिले थे। इसके लिए उन्होंने लिखित में भी शिकायत दी थी। तब तहसीलदार ने बीडीपीओ प्रतापनगर को पत्र लिख कर स्कूल से कब्जा हटाने को कहा था। परंतु आज तक बीडीपीओ को तहसीलदार का पत्र नहीं मिला। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों अधिकारी एक ही भवन में बैठते हैं। यह पत्र भवन से कहां गायब हो गया इसका कुछ पता नहीं चला। कब्जा हटाया जाएगा : नमिता कौशिक

जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक ने कहा कि उन्हें प्रतापनगर राजकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला में किए गए अवैध कब्जे की जानकारी नहीं है। यदि स्कूल में अवैध कब्जा है तो शीघ्र ही इसे हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी