अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था : घनश्याम दास

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी की हुई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों के साथ- साथ अतिरिक्त कोविड सेंटरों की भी व्यवस्था की गई है। नागरिक खांसी बुखार होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:36 AM (IST)
अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था : घनश्याम दास
अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था : घनश्याम दास

फोटो : 19

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी की हुई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों के साथ- साथ अतिरिक्त कोविड सेंटरों की भी व्यवस्था की गई है। नागरिक खांसी बुखार होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं।

शनिवार को विधायक ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम केयरस फंड से भी जिला में चार वेंटिलेटर मिले हैं। 18 मई को उनके कार्यालय में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए नागरिक उनके व्यक्तिगत नंबर व पीए को किसी भी समय फोन करें, तुरंत मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए 16 मई से निशुल्क सेवा रसोई सुविधा शुरू की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता कोरोना मरीज व उसके सहायक की मदद के लिए उनतक निशुल्क खाना पहुंचाएंगे। इसके अलावा भाजपा जिला संगठन ने भाजपा जिला कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की हुई है। इस पर प्रतिदिन 10 से 15 व्यक्ति मदद के लिए फोन कर रहे हैं। उनकी मदद की जा रही है। अनाज मंडियों में किसानों व लेबर को मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। मेयर मदन चौहान ने बताया कि वह स्वयं अस्पतालों व कार्यालयों का प्रतिदिन दौरा कर रहे हैं। वहां की व्यवस्था को जांच रहे हैं। उनका प्रयास है कि अस्पतालों में व कोविड सेंटरों में मरीजों को इलाज उपलब्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी