सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई : अजीत कुमार

लाकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:31 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:31 AM (IST)
सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई : अजीत कुमार
सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई : अजीत कुमार

यमुनानगर :लाकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके साथ ही बाजारों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। जिस वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों की वजह से होती है। यह वाहन ही जाम का कारण भी बनते हैं। हालांकि पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों के पोस्टल चालान किए जा रहे हैं। इसके बावजूद रेलवे रोड, गोबिदपुरी रोड व जगाधरी रोड पर सड़कों किनारे वाहन खड़े रहते हैं। यातायात व्यवस्था लेकर यातायात थाना प्रभारी अजीत कुमार से संवाददाता अवनीश कुमार ने विशेष बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश -- सवाल : शहर में चौकों पर लगे सीसीटीवी खराब पड़े हैं।

जवाब : चौकों पर लगे सीसीटीवी को ठीक कराया जा रहा है। इसके लिए एजेंसी को ठेका दे दिया गया है। जुलाई माह तक सभी सीसीटीवी कार्य करने लगेंगे। सवाल : बाजारों में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों की वजह से जाम लगा रहता है।

जवाब : लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाता है। उनके चालान भी किए जा रहे हैं। अब ऐसे वाहनों के फोटो खींचकर घर पर ही पोस्टल चालान भेजे जा रहे हैं। दुकानों के आगे भी सफेद पट्टी लगवाई जाएगी। उससे आगे यदि कोई वाहन खड़ा करता है या कोई अन्य अतिक्रमण करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सवाल : ब्लैक स्पाट पर कितना कार्य हुआ है।

जवाब : जिले में 54 ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं। इनका लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ निरीक्षण भी किया जा गया है। जहां पर खामियां है। उन्हें दूर कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर कार्य पूरा हो गया है। रोड सेफ्टी की बैठक में भी इन बिदुओं पर चर्चा होती है। सड़कों पर कम से कम हादसे हो। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। सवाल : फिलहाल चालानों की क्या स्थिति है।

जवाब : नियम तोड़ने वालों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। रोजाना 150 से 200 चालानों की औसत आ रही है। हर माह पांच से छह हजार चालानों का औसत है। लाकडाउन में चालान कुछ कम हुए थे। वाहन चालकों को नियमों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। सवाल : बुलेट के पटाखे बजाने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

जवाब : बुलेट के भी चालान किए जाते हैं। अब हम जल्द ही बुलेट की सर्विस करने वालों व साइलेंसर बेचने वालों के साथ बैठक करेंगे। उन्हें इस बारे में दिशा निर्देश दिए जाएंगे। ताकि बुलेट बाइकों पर पटाखे वाले साइलेंसर न लगे। सवाल : आटो चालक कहीं भी रोककर सवारी बिठाते हैं।

जवाब : इस संबंध में आटो यूनियन के साथ इस विषय पर बैठक हो चुकी है। जिसमें उन्हें दिशा निर्देश दिए गए थे कि आटो में निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी न बढ़ाए। निर्धारित स्टैंड पर ही आटो को रोके। सड़क के बीच आटो रोककर सवारियों को बिठाना या उतारना गलत है। नियमों का पालन न करने वाले आटो चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी