स्मैक तस्करी के आरोपित प्रोडक्शन रिमांड पर

जागरण संवाददाता यमुनानगर स्मैक सप्लाई करने के आरोपित छोटा लापरा निवासी महबूब उर्फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:25 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:25 AM (IST)
स्मैक तस्करी के आरोपित प्रोडक्शन रिमांड पर
स्मैक तस्करी के आरोपित प्रोडक्शन रिमांड पर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

स्मैक सप्लाई करने के आरोपित छोटा लापरा निवासी महबूब उर्फ बूबा को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। सेल के इंचार्ज महाबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 15 जनवरी को स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा था। उससे पूछताछ में पता लगा कि वह महबूब से स्मैक लेकर आता था। इसके अलावा एक अन्य युवक को तीन जनवरी को स्मैक के साथ पकड़ा गया था। वह भी महबूब से ही स्मैक लेकर आता था। आरोपित महबूब पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चोरी के भी कई मामले दर्ज हैं। इसमें ही वह गिरफ्तार हुआ था। अब एनडीपीएस के इन दोनों मामलों में आरोपित महबूब को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया। उसे दोनों केसों में शामिल तफ्तीश किया गया। देसी शराब की 11 बोतल बरामद

गांधीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से आरोपित शिवनगर कालोनी निवासी रवि पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। उसके घर से अवैध देसी शराब की 11 बोतल बरामद हुई है। थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। नशीले पदार्थ की तस्करी करने पर अधेड़ दोषी करार, फैसला आज

नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप के पकड़े गए आरोपित पटरी मोहल्ला निवासी हरीश कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरिद्र शर्मा की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। फैसला वीरवार को सुनाया जाएगा।

370 ग्राम चरस के साथ किया था काबू

शहर जगाधरी पुलिस ने 12 दिसंबर 2018 को सब इंस्पेक्टर जोगिद्र सिंह की शिकायत पर पटरी मोहल्ला निवासी हरीश के खिलाफ नशीले पदार्थ की तस्करी करने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 370 ग्राम चरस बरामद की थी। उप निरीक्षक जोगिद्र सिंह, ईएएसआइ जसबीर सिंह व अजैब सिंह तथा ईएचसी रोहित कुमार मनोचा अस्पताल के सामने कल्याण नगर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। एक अधेड़ व्यक्ति पुलिस चौकी बुड़िया गेट से बुड़िया चौक की ओर पैदल आता दिखा। जिसके दाहिने हाथ में थैला पकड़ा हुआ था। पुलिस को चेकिग करता देख वह वापस मुड़ गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू किया। तलाशी के दौरान उसके थैले से 370 ग्राम चरस मिली। इसके बाद हरीश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी