घी का 8 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान न करने का आरोपित दुकानदार गिरफ्तार

घी की स्टॉकिस्ट फर्म का आठ लाख 62 हजार रुपये का भुगतान न करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:35 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:35 AM (IST)
घी का 8 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान न करने का आरोपित दुकानदार गिरफ्तार
घी का 8 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान न करने का आरोपित दुकानदार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, साढौरा: घी की स्टॉकिस्ट फर्म का आठ लाख 62 हजार रुपये का भुगतान न करने के आरोपित दुकानदार परमजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ चार अगस्त को फर्म के मैनेजर नवीन अग्रवाल की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। घी निर्माता कंपनी भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज धोलपुर के मैनेजर नवीन अग्रवाल ने बताया था कि उनकी कंपनी ने जींद की हरियाणा फूड प्रोडेक्ट को सुपर स्टॉकिस्ट का काम दे रखा है। इस फर्म से साढौरा के दुकानदार जसवंत सिंह एंड संस को एक साल से घी सप्लाई होता रहा है। इस दुकानदार से हुए करार के अनुसार एक बिल का भुगतान करने के बाद अगले माल की सप्लाई होती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस दुकानदार ने पहले बिल का भुगतान किए बगैर दोबारा से माल मंगवा लिया। इस तरह दो बिलों का आठ लाख 62 हजार रुपया उनकी तरफ बकाया हो गया। इस भुगतान के लिए दुकानदार परमजीत सिंह से बात की, तो वह लॉकडाउन के दौरान भुगतान न आने की बात कहकर टाल मटोल करता रहा। जब उससे दोबारा बात की तो वह धमकी देने लगा और पैसा देने से इंकार कर दिया था।

chat bot
आपका साथी